Anupama Twist: राही को इस शख्स ने साबित किया चोर, फंसाया अपनी चाल में, क्या अपनी बेटी को खो देगी अनु
सीरियल अनुपमा का आज रात का एपिसोड काफी धांसू होने वाला है. काफी मुश्किलों के बाद राही अहमदाबाद वापस आई है. अनु नहीं चाहती वह उसे छोड़कर जाए. इसी बीच राही नयी मुसीबत में फंसती दिखेगी.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/anupama-5-1-1024x640.jpg)
Anupama: सीरियल अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि लीला, जानकी को लेकर घर में हंगामा करती है. लीला कहती है जानकी एक वर्कर है और वह उन लोगों के साथ बैठकर खाना नहीं खा सकती. अनु कहती है जानकी के हाथ का खाना बा खा सकती है, लेकिन उसके साथ बैठकर नहीं खा सकती. लीला और अनु में बहस होती है. दूसरी तरफ राही को पिंटो की तबीयत खराब होने के बारे में पता चलता है. राही, अनु से पैसे लेने का सोचती है. अनु उसकी मदद के लिए मान जाती है. राही उसे पैसे लौटाने की बात कहती है.
अनुपमा पर किस बात को लेकर नाराज होगी राही
केतन, तोशू को पैसे देता है और बा वह पैसे लेकर पाखी और मीनू को दे देती है, ताकि वह शॉपिग कर पाए. साथ ही वह कुछ पैसे अलमीरा में रख लेती है. ईशानी बा को पैसे रखते देखती है. वहीं, राही, अनु से पैसों को लेकर पूछती है. वह देखती है मीनू और पाखी शॉपिग के लिए गई है. राही अपनी मां से कहती है शाह परिवार हमेशा उसकी प्राथमिकता है. वह अपनी मां को गलत समझती है.
क्या ईशानी अपने ही घर में करेगी चोरी
ईशानी, बा की अलमारी से पैसे चुरा लेती है. हालांकि राही ये देख नहीं पाती और बा के अलमीरा से पैसे लेने का सोचती है. ईशानी को अलमीरा खोलते हुए ईशानी अपने फोन में रिकॉर्ड कर लेती है. अनु और शाह परिवार को वह ये बात बता देती है. अनुपमा उसकी बात मानने से इनकार कर देती है.
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा
अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पाखी, बा और तोशू मिलकर राही से छुटकारा पाने और शाह हाउस से उसे निकालने का प्लान करेंगे. वहीं, धनतेरस पर अनु और राही साथ मिलकर डांस करेंगे. जानकी उन्हें दिवाली सेलिब्रेट करने के लिए कहेगी.
Also Read- Anupama: इस शख्स ने अपने ही घर से की चोरी, प्रेम के प्यार में पड़ रही काव्या की बेटी
Also Read- Anupama: क्या रूपाली गांगुली की वजह से किंजल ने छोड़ा शो? निधि शाह बोली- मेरे सीन्स काटे गए…