Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
Anupama: सीरियल अनुपमा में दिखाया जाएगा कि अनुज खुद को इंटरव्यू देने के लिए तैयार करता है. हालांकि अनुज को जॉब के मौके के लिए संघर्ष करना पड़ता है. अनुज कोशिश करता है, लेकिन मैनेजर के पोस्ट के लिए उसे रिजेक्शन झेलना पड़ता है. वहीं, आध्या, माही को पढ़ाई में हेल्प करती है और अनु खुश हो जाती है. नंदिता, अनु को अनुज का प्रप्रोजल स्वीकार करने के लिए कहती है. दूसरी तरफ बाला ओणम के लिए अनु से कुछ साउथ इंडियन डिश तैयार करने के लिए कहता है.
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा
सीरियल में दिखाया जाएगा कि शाह हाउस में एक बिल्डर आता है और पूरे परिवार को शाम तक घर खाली करने के लिए कहता है. तोशू विरोध करता है, लेकिन बिल्डर उसे सारे पेपर्स दिखाता है. शाह हाउस के लोग काफी परेशान हो जाते हैं. तोशू कहता है जब तक पेंटहाउस तैयार नहीं हो जाता, वो लोग वहां रह सकते है. बताता है कि वनराज ने पहले ही उससे तीन साल का किराया और लोन ले लिया है और अब कोई बातचीत नहीं होगी.
बिल्डर ने शाह परिवार को क्या वॉर्निंग दी
डिंपी बिल्डर से हुए समझौते के बारे में तोशू से पूछती है और सबको पता चलता है कि तोशू ने उनसे झूठ बोला था. पूरा परिवार शॉक्ड हो जाता है. बिल्डर उन्हें लास्ट वॉर्निंग देता है कि वो शाम 6 बजे तक शाह हाउस खाली कर दें या या वो उनके खिलाफ लीगल एक्शन लेगा.
शाह परिवार अब कहां जाएगा
शाह परिवार के पास अनुपमा के आशा भवन जाने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं रहता. तोशू सहित सबको वहां जाने के लिए मजबूर होना पड़ता है. तोशू का अभिमान चकनाचूर हो जाता है. वहीं, अब देखना होगा कि आशा भवन में शाह फैमिली के जाने के बाद क्या होता है.
Also Read- Anupama: तोशू का ये करीबी शख्स बना दुश्मन, इस वजह से अनुज से शादी नहीं करना चाहती अनु