Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
Anupama Twist: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना का शो अनुपमा के सामने और कोई दूसरा शो टिक नहीं पाता. सीरियल में लीप आने के बाद इसमें फुल ऑन ड्रामा दिखाया जा रहा है. अनु और अनुज की किस्मत में हर बार लिखना और बिछड़ना लिखा है. इस बार दोनों मिले है तो अनुज सबकुछ भूल गया है. अनु उसका ध्यान रख रही है. उसे नहीं पता कि आध्या कहां है और वो ये जानने के लिए श्रुति को फोन लगाती है. अब शो में अंकुश यानी रोहित बख्शी एंट्री ले रहे हैं. उन्होंने अपकमिंग ट्विस्ट से पर्दा हटाया है.
अनुपमा में होगी अनुज के बड़े भाई की वापसी
रोहित बख्शी, अनुपमा में अनुज के बड़े भाई के रोल में दिखते हैं. जब शो में पांच साल का लीप आया था, तब रोहित का ट्रैक खत्म कर दिया गया था. अब फिर से उसकी एंट्री शो में हो रही. फिल्मीबीट से बात करते हुए रोहित ने कहा कि वापस शो में लौट कर वह खुश है. रोहित ने कहा, जब पिछली बार मेरा ट्रैक खत्म हुआ तो मेकर्स को नहीं पता था मेरी वापसी कब होगी. अब उन्होंने मुझे फिर से शो में वापस बुला लिया है और मुझे अपकमिंग कहानी को लेकर बताया है.
Also Read- Anupama Twist: इस एक्ट्रेस ने अनुपमा में एंट्री लेने पर तोड़ी चुप्पी, नागिन 6 में मचा चुकी है दहशत
Also Read- Anupama Leap: इस दिन से सीरियल में आएगा लीप, अनुज और अनुपमा की नयी स्टोरी होगी शुरू
Also Read:Anupama: अनुज करेगा श्रुति को बेनकाब, टीटू और डिंपी की शादी में होगा फुल ऑन ड्रामा
आध्या को किसने किया है गायब
सोशल मीडिया पर अनुपमा की स्टोरी को लेकर खबरें चल रही है कि अनुज और बरखा ने आध्या को गायब किया है. इसपर रोहित बख्शी ने कहा, ”मैं अभी कहानी के बारे में रिवील नहीं कर सकता. मैंने शूटिंग शुरू कर दी है और दो या चार दिनों में मेरा एपिसोड टेलीकास्ट होगा. लोग जान पाएंगे की कहानी क्या है. साथ ही रोहित ने बताया कि दर्शकों को बहुत बड़ा सरप्राइज कहानी में देखने को मिलेगा.” वहीं, आपको याद दिला दें कि अनुपमा ने जब अनुज से पूछा था कि आध्या कहां है. तो इसपर अनुज ने बताया था कि आध्या बहुत दूर चली गई है और उसे ये बात अंकुश ने बताया था. इससे साफ है कि आध्या के गायब होने के पीछे जरूर अंकुश का हाथ होगा.
Entertainment Trending Videos
Also Read: EXCLUSIVE: झारखंड में 10 कंपनियां करेंगी 13 हजार करोड़ का निवेश, 20 हजार को रोजगार