Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
Anupama: रूपाली गांगुली स्टारर सीरियल अनुपमा में राही का रोल अलीशा परवीन निभा रही थी. हालांकि उन्हें अब रिप्लेस कर दिया गया है. अचानक रातों-रात एक्ट्रेस को रिप्लेस किए जाने के बारे में जानकर फैंस शॉक्ड है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा पोस्ट में खुद को रिप्लेस किए जाने पर हैरानी जताई है. अब एक्ट्रेस ने उन्हें रिप्लेस करने के पीछे की वजह बताई है.
अलीशा परवीन ने रिप्ले किए जाने पर तोड़ी चुप्पी
अलीशा परवीन को रिप्लेस किए जाने के मेकर्स के फैसले पर दर्शक हैरान है. इंडिया फोरम ने अलीशा से इस बारे में पूछा तो एक्ट्रेस ने बताया, राजन शाही सर ने सिर्फ इतना बताया कि तुम्हें रिप्लेस किया जा रहा है. उन्होंने सिर्फ इसके पीछे वजह बताई कि तुम्हारे परफॉर्मेंस में प्रॉब्लम है. मुझे नहीं पता कि परफॉर्मेंस का रीजन क्यों. क्योंकि मेरे डायरेक्टर्स ने हमेशा मेरी बहुत तारीफ की है, परफॉर्मेंस की भी अगर बात करूं तो. जब भी मैं सोशल मीडिया पर अपनी परफॉर्मेंस के बारे में पढ़ती हूं, तो सबने अच्छा ही बोला है.
क्या अनुपमा की गिरती टीआरपी की वजह से मेकर्स ने लिया ये फैसला?
जब अलीशा परवीन से पूछा गया कि शो के नंबर्स में गिरावट आई है और क्या उन्हें लगता है कि इसकी वजह से मेकर्स ने ऐसा किया. इसपर एक्ट्रेस ने कहा, अगर नंबर्स नहीं आ रहे तो स्टोरी में चेंज करना चाहिए कुछ, कि आप स्टोरी में लाइन्स कुछ ऐसा लिख रहे हो जिससे असर पड़ रहा. रातों-रात मेरे आने से टीआरपी पर क्या असर पड़ेगा, मुझे कोई आइडिया नहीं. मेरे चेंज हो जाने से टीआरपी का क्या लेना-देना. जब शो में लीप आया था तो टीआरपी ऊपर गई थी और हमलोग 2-3 हफ्ते टॉप पर रहे थे. पर ठीक है, हम ज्यादा नीचे भी नही आए, टॉप 3 में ही रहे हमेशा.