Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
Anupama: स्टार प्लस का शो अनुपमा में एक के बाद एक नये खुलासे हो रहे हैं. सीरियल में दिखाया जा रहा है कि अनु और अनुपमा, आध्या को खोजने के लिए हर कोशिश कर रही है. उनका सारा फोकस इसपर ही है. वहीं, अनु ने फूड स्टॉल अनु की रसोई खोला है और इसे चलाने में अनुज उसकी मदद कर रहा है. लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि नाश्ते के दौरान आध्या को अनु का टिफिन दिखता है और उसे अनु की याद आ जाती है. जिसके बाद वो एक बड़ा फैसला लेने का प्लान बनाती है.
अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में क्या होगा?
अनुपमा में आज रात के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मेघा, आध्या की फोस्टर मां डीन को टिफिन वापस करने के लिए कहती है. आध्या उससे कहती है कि उन्हें टिफिन खाली नहीं लौटाना चाहिए. आध्या कहती है इसमें उन्हें चॉकलेट से भर देना चाहिए. आध्या इसलिए ऐसा कहती है क्योंकि उसके पास एक प्लान है. आध्या उस टिफिन में एक छोटा सा मैसेज लिखकर डाल देती है, ताकि वो अनुपमा के पास पहुंच जाए. डीन टिफिन लेकर निकल जाता है. क्या आध्या का मैसेज अनु तक पहुंच पाएगा.
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा?
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि आध्या मेघा का घर छोड़ने का प्लान बनाती है. मेघा और राघव की लड़ाई होती रहती है और आध्या उन दोनों की बातों को काटते हुए बताती है वो घर छोड़कर जा रही है. मेघा उसे घर छोड़कर नहीं जाने के लिए कहती है. तभी, अनुज, मेघा के घर पहुंचता है और घंटी बजाता है. आध्या को नहीं पता होता है कि दरवाजे के उस पार अनुज है और वो दरवाजा खोलने के लिए जाती है.
क्या अनु के स्टॉल को आग लगा देंगे कुछ बदमाश?
कुछ नकाबपोश गुंडे अनु के स्टॉल अनु की रसोई को बर्बाद करने के प्लान से आते हैं. वो स्टॉल में तोड़-फोड़ करने लगते हैं. अनु उन्हें रोकने की कोशिश करती है, लेकिन वो नहीं रुकते. वो बदमाश स्टॉल को आग लगा देते हैं.
Also Read- Anupama Twist: ऑटो ड्राइवर बनने के लिए मजबूर हुई अनुपमा, आध्या को कार में देख उसके पीछा दौड़ा अनुज
Also Read-Anupama Twist: अनुपमा और अनुज की जिंदगी बर्बाद करने लौटा ये पुराना दुश्मन, आध्या को मिली नयी पहचान