Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
Anupama: राजन शाही का टीवी शो अनुपमा में 15 साल का लीप आने वाला है और इसके साथ ही रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना को छोड़कर ज्यादातर स्टार्स शो को अलविदा कहेंगे. वहीं नए चेहरों की एंट्री भी होगी, जिसके बाद नए एंगल से कहानी शुरू की जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मनीष नागदेव को नए तोशु (परितोष शाह) के रूप में फाइनल किया गया है, जो लीप के बाद गौरव शर्मा की जगह लेंगे.
गौरव शर्मा ने अनुपमा छोड़ने पर कही ये बात
गौरव शर्मा ने ई-टाइम्स संग बात करते हुए कहा, ”मुझे लगता है कि अब आगे बढ़ने का समय आ गया है. मुझे नहीं लगता कि मैं 21 साल के लड़के के पिता की भूमिका निभा सकता हूं और मैं अपनी वास्तविक उम्र से अधिक उम्र की भूमिकाएं नहीं निभा सकता. मुझे याद है कि एक भूमिका निभाने के बाद मैं नकारात्मक भूमिकाओं में टाइपकास्ट हो जाता हूं, और अगर मैं एक पिता की भूमिका निभाता हूं, तो फिर मुझे ऐसे ही रोल्स मिलेंगे.”
अनुपमा की टीम को लेकर क्या बोले गौरव शर्मा
गौरव ने आगे कहा, मैंने अपनी चिंताओं को टीम के साथ शेयर किया और मैं आभारी हूं कि उन्होंने मेरी परेशानी को समझा और मेरे निर्णय को स्वीकार किया. प्रोडक्शन हाउस के साथ काम करने का मेरा अनुभव अद्भुत रहा है और मैं निश्चित रूप से उनके साथ काम करने को मिस करूंगा. ये रिश्ता क्या कहलाता है और अनुपमा ने मुझे बहुत कुछ दिया है, और मुझे उम्मीद है कि मैं जल्द ही प्रोडक्शन टीम के साथ सहयोग करूंगा.
नए तोशु को लेकर क्या बोले गौरव
उनसे पूछें कि वह नए तोशु को क्या सलाह देंगे, उन्होंने जवाब दिया, “मैंने कैरेक्टर को पूरी तरह से समझा, तब जाकर उसे टीवी पर लेकर आया. किसी भूमिका की बारीकियों को समझना महत्वपूर्ण है, पिछले अभिनेता की नकल नहीं करनी है. अपने तरफ से 100 परसेंट देना है.
गौरव शर्मा कई सीरियल्स में आ चुके हैं नजर
गौरव शर्मा कई सीरियल में नजर आ चुके हैं. जिसमें क्यूं उत्थे दिल छोड़ आए और रूप – मर्द का नया स्वरूप शामिल हैं. उन्होंने इसी साल अप्रैल में आशीष मेहरोत्रा की जगह ली. दूसरी ओर, मनीष को बनूं मैं तेरी दुल्हन में चीनू के रूप में सबसे ज्यादा याद किया जाता है और वह संतान, सपना बाबुल का…बिदाई, हम लड़कियां, रहना है तेरी पलकों की छांव में जैसे शोज के लिए जाना जाता है.
Also Read- Anupama में लीप के बाद नए वनराज की होगी एंट्री, किंजल की बेटी का दिखाया जाएगा रोमांस
Also Read- Anupama Twist: आध्या फिर से बनेगी विलेन, इस एक बात के लिए करेगी अनु पर शक, नंदिता से बदला लेगी डिंपी