Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
Anupama: सीरियल अनुपमा फेम आशीष मेहरोत्रा अब शो में नजर नहीं आएंगे. उन्होंने सीरियल को अलविदा कह दिया है. आशीष शो में अनुपमा और वनराज के बड़े बेटे तोशू का किरदार निभाते थे. हालांकि उन्होंने शो अचानक में छोड़कर फैंस को चौंका दिया. 9 मई को एक्टर ने एक भावुक पोस्ट कर फैंस को बताया कि अब वो इस शो का हिस्सा नहीं होंगे. आशीष ने रूपाली गांगुली, सुधांशु पांडे और अन्य को-स्टार संग अपने बॉन्ड को भी बताया. उनके शो छोड़ने के बाद खबरें आने लगी कि वो खतरों के खिलाड़ी 14 में नजर आएंगे. अब इसपर एक्टर ने रिएक्ट किया है.
क्या खतरों के खिलाड़ी 14 में नजर आएंगे आशीष मेहरोत्रा
इन दिनों खतरों के खिलाड़ी 14 को लेकर दर्शक काफी उत्साहित है और जानना चाहते हैं कि कौन-कौन से सेलेब्स इसमें भाग लेंगे. आशीष मेहरोत्रा के अनुपमा छोड़ने के बाद सोशल मीडिया पर कयास तेज होने लगी कि वो खतरों के खिलाड़ी 14 का हिस्सा होंगे. ईटाइम्स संग बातचीत में आशीष ने इसपर कहा, मुझे कुछ नहीं कहा, ये तो पूरा गॉसिप है. मुझे कोई आइडिया नहीं है इसके बारे में. मैंने कुछ साइन नहीं किया है अभी तक. मैं भी ये सब पढ़ रहा हूं और मैं सोच रहा हूं कि ये कब हुआ. मैं इस बारे में कुछ नहीं जानता.
Anupama: तोशू के शो छोड़ने पर अनुपमा का छलका दर्द, आशीष मेहरोत्रा बोले- आखिरी दिन आंखों में आंसू…
अनुपमा में क्या हुआ अबतक खास
अनुपमा के ट्रैक की बात करें तो अनुपमा सुपरस्टार शेफ कंपीटीशन जीत गई है. अनुपमा अपनी जीती हुई रकम से स्पाइस एंड चटनी को बचाने की कोशिश करती है. यशदीप उसे बिजनेस पार्टनर बनने का ऑफर देता है. अनुपमा को मिस्टर वांग से एक बड़ा ऑफर मिलता है, जिसे वो ठुकरा देती है. वहीं, यशदीप और अनुज रास्ते में एक-दूसरे से टकराते है. यशदीप उसे बताता है कि वो और बीजी अगले हफ्ते वापस भारत जा रहे हैं. अनुज कहता है कि वो रेस्तरां खरीद सकता है, लेकिन यशदीप उसे मना कर देता है.