26.1 C
Ranchi
Monday, February 10, 2025 | 07:49 pm
26.1 C
Ranchi
HomeEntertainmentAnupama Spoiler Alert : वनराज के इंकार करने पर भी समर नंदिनी...

Anupama Spoiler Alert : वनराज के इंकार करने पर भी समर नंदिनी से कर लेगा शादी?

- Advertisment -

Anupama Spoiler Alert: सीरियल अनुपमा (Anupama) का ट्रैक इन दिनों काफी दिलचस्प हो गया है. शाह परिवार में सबको समर और नंदिनी के रिश्ते के बारे में मालूम चल गया है. इस रिश्ते से कुछ लोग नाराज है तो कुछ समर का साथ दे रहे है. अनुपमा अपने बेटे के साथ खड़ी है तो दूसरी तरफ वनराज नहीं चाहता कि ये रिश्ता हो.

आने वाले एपिसोड में दर्शकों को नया ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है. वनराज के बार-बार मना करने के बावजूद समर नंदिनी से बात करना नहीं छोड़ता. समर महाशिवरात्रि की पूजा में उसे लेकर आता है. नंदिनी को पूजा में देखकर वनराज अपन पारा खो देते है. दोनों में काफी कहा-सुनी होती है.

वनराज की चेतावनी से समर पर कोई फायदा नहीं हुआ, बल्कि समर को और अधिक विद्रोही बना दिया. समर अब लाइन पार करने और वनराज को कुछ ऐसा करने की चुनौती देता है, जिसकी उसने कभी उम्मीद नहीं की थी. समर पहले से ही परेशान है कि वनराज कैसे काव्या को अपने घर में रहने दिया.

Also Read: Anupama Upcoming Episode : समर नंदिनी को साथ देख भड़का वनराज, महाशिवरात्रि पर खुला काव्या का ये प्लान!

अब ऐसा कुछ होने वाला है, जिससे वनराज और पूरा परिवार चौंक जाएगा. जब वनराज समर को धमकी देता है कि वो नंदिनी से वो अपना रिश्ता खत्म कर दें. लेकिन समर इसके ठीक उल्टा करता है. इस बीच समर अपनी नंदिनी के साथ अपनी शादी की घोषणा कर देता है. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या सच में समर- नंदिनी दोनों शादी कर लते है.

वनराज इस शादी को कैसे रोकता है. क्या समर के इस फैसले में अनुपमा उसका साथ देगी. ये सब आने वाले एपिसोड में पता चलेगा. वहीं, शाह हाउस में एंट्री करने के लिए काव्या ने ही सब कुछ प्‍लान किया था. काव्या न सिर्फ वनराज को बल्कि अनुपमा से भी बदला लेना चाहती है और उसे और शाह परिवार को बर्बाद करना चाहती है.

Anupama Spoiler Alert: सीरियल अनुपमा (Anupama) का ट्रैक इन दिनों काफी दिलचस्प हो गया है. शाह परिवार में सबको समर और नंदिनी के रिश्ते के बारे में मालूम चल गया है. इस रिश्ते से कुछ लोग नाराज है तो कुछ समर का साथ दे रहे है. अनुपमा अपने बेटे के साथ खड़ी है तो दूसरी तरफ वनराज नहीं चाहता कि ये रिश्ता हो.

आने वाले एपिसोड में दर्शकों को नया ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है. वनराज के बार-बार मना करने के बावजूद समर नंदिनी से बात करना नहीं छोड़ता. समर महाशिवरात्रि की पूजा में उसे लेकर आता है. नंदिनी को पूजा में देखकर वनराज अपन पारा खो देते है. दोनों में काफी कहा-सुनी होती है.

वनराज की चेतावनी से समर पर कोई फायदा नहीं हुआ, बल्कि समर को और अधिक विद्रोही बना दिया. समर अब लाइन पार करने और वनराज को कुछ ऐसा करने की चुनौती देता है, जिसकी उसने कभी उम्मीद नहीं की थी. समर पहले से ही परेशान है कि वनराज कैसे काव्या को अपने घर में रहने दिया.

Also Read: Anupama Upcoming Episode : समर नंदिनी को साथ देख भड़का वनराज, महाशिवरात्रि पर खुला काव्या का ये प्लान!

अब ऐसा कुछ होने वाला है, जिससे वनराज और पूरा परिवार चौंक जाएगा. जब वनराज समर को धमकी देता है कि वो नंदिनी से वो अपना रिश्ता खत्म कर दें. लेकिन समर इसके ठीक उल्टा करता है. इस बीच समर अपनी नंदिनी के साथ अपनी शादी की घोषणा कर देता है. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या सच में समर- नंदिनी दोनों शादी कर लते है.

वनराज इस शादी को कैसे रोकता है. क्या समर के इस फैसले में अनुपमा उसका साथ देगी. ये सब आने वाले एपिसोड में पता चलेगा. वहीं, शाह हाउस में एंट्री करने के लिए काव्या ने ही सब कुछ प्‍लान किया था. काव्या न सिर्फ वनराज को बल्कि अनुपमा से भी बदला लेना चाहती है और उसे और शाह परिवार को बर्बाद करना चाहती है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें