Anupama Spoiler Alert : सीरियल ‘अनपुमा’ (Anupama) के आनेवाले एपिसोड में एक बड़ा ट्विस्‍ट आनेवाला है. वनराज शादी की 25वीं सालगिरह के मौके पर अनुपमा को दोबारा शादी के लिए प्रपोज करता है. वह अनुपमा को मनाने में कामयाब हो जाता है. क्‍योंकि एक दिन वनराज ने अनुपमा को खरी खोटी सुनाते हुए घर से निकाल दिया था. जिसके बाद अनुपमा की सहेली देविका ने वनराज को चेतावनी दी थी.

वनराज को डर है कि कहीं देविका उसका और काव्‍या के अफेयर का राज खोल ना दे. वनराज नहीं चाहता कि अनुपमा देविका की बातों में आकर उसके और उसके परिवार के लिए मुसीबत खड़ी करे. इधर वनराज के मनाने के बाद अनुपमा बेहद खुश है. हालांकि काव्या, वनराज को अनुपमा को प्रपोज करते हुए देख लेती है. वह हैरान रह जाती है.

आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि काव्‍या, वनराज की 25वीं सालगिरह पर खुद से शादी का प्रस्‍ताव रखती है. यह वनराज के लिए वाकई चौंकानेवाला है. वह वनराज से कहती है कि आज उसकी और अनुपमा की 25वीं शादी की सालगिरह है, ऐसे में वह उससे शादी कर ले. कोई ऑप्‍शन होने की वजह से, वनराज चुपचाप काव्या से शादी कर लेगा. क्योंकि काव्‍या उसे ऐसा करने के लिए मजबूर करती है.

Also Read: Kundali Bhagya Spoiler Alert : बड़ा ट्विस्‍ट! करण को प्रीता पर पूरा भरोसा, माहिरा ने फिर बोला इतना बड़ा झूठ

अब जब अनुपमा और पूरे शाह परिवार को काव्‍या और वनराज के एक्‍स्‍ट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में पता चलेगा, तो क्‍या होगा? क्‍या अनुपमा इसे बर्दाश्‍त कर पाएगी, उसे वनराज पर खुद से ज्‍यादा भरोसा है? वैसे भी काव्‍या के घर के बाद वनराज का रवैया देखकर अनपुमा अंदर तक टूट गई थी. वह घर छोड़कर निकल जाती है. हालांकि बच्‍चों की फिक्र करते हुए वापस आ जाती है.

आपने देखा कि काव्या और लीला के बीच तीखी बहस हो जाती है. लीला उसे अनुपमा की शादीशुदा जिंदगी में मुश्किलें खड़ी करने के लिए काव्या को घर से बाहर निकल जाने के लिए कहती है. वहीं अनुपमा काव्या को नंदिनी के घर में शिफ्ट होने के लिए कहती है जब तक वनराज घर वापस नहीं लौट जाता. काव्‍या के जाने से वनराज काफी नाराज होता है और अनुपमा पर भड़कता है और उसे किचन पर सीमित रहने के लिए कहता है.

Posted By: Budhmani Minj