Anupama Spoiler Alert : सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में बड़ा ट्विस्‍ट आनेवाला है. अनुपमा के सामने उसके पति वनराज और काव्‍या के अफेयर का सच सामने आनेवाला है. शो से जुड़ा नया प्रोमो सामने आया है जिससे साफ है कि अनुपमा का दोनों के इस राज का पता चल जाएगा. शो में वनराज और अनुपमा की दोबारा शादी का ट्रैक चल रहा है. वहीं काव्‍या ने वनराज को शादी के लिए प्रपोज किया है.

नए प्रोमो के अनुसार, अनुपमा दुल्‍हन की तरह सजकर बेडरूम का दरवाजा खोलती है. वह वनराज और काव्या गले लगाते हुए और एकदूसरे को किस करते हुए देख लेती है. दोनों को बेडरूम में इस हालत में देखकर अनुपमा चौंक जाती है. वह वनराज को यह कहते हुए भी सुनती है कि आई लव यू टू काव्या.

अनुपमा इस बात से पूरी तरह अंजान है कि काव्‍या का उसके पति के साथ अफेयर चल रहा है. वह दोनों को एक अच्‍छा दोस्‍त और ऑफिस कलीग समझती है. इस खुलासे के बाद क्‍या अनुपमा खुद के संभाल पाएगी? वह अपने हक के लिए लड़ेगी यह वनराज की जिंदगी से चली जाएगी? इसका पता तो आनेवाले एपिसोड में ही चलेगा.

Also Read: Bigg Boss 14 : एक्‍स ब्‍वॉयफ्रेंड प्रतीक ने खोले पवित्रा पुनिया के राज, कहा- बोल्‍ड सीन की वजह से हुआ था हंगामा

आपने देखा कि काव्‍या, वनराज की 25वीं सालगिरह पर खुद से शादी का प्रस्‍ताव रखती है. वनराज यह सुनकर चौंक जाता है. वह वनराज से कहती है कि आज उसकी और अनुपमा की 25वीं शादी की सालगिरह है, ऐसे में वह उससे शादी कर ले. कोई ऑप्‍शन होने की वजह से, वनराज चुपचाप काव्या से शादी के लिए हां कह देता है. वह वनराज और काव्‍या को अलग अलग रखने का फैसला करता है.

इससे पहले काव्या और लीला के बीच तीखी बहस होती है और लीला उसे अनुपमा की शादीशुदा जिंदगी में मुश्किलें खड़ी करने के लिए काव्या को घर से बाहर निकल जाने के लिए कहती है. वहीं अनुपमा काव्या को नंदिनी के घर में शिफ्ट होने के लिए कहती है जब तक वनराज घर वापस नहीं लौट जाता. अब काव्‍या ने अपनी चाल चल दी है. लीला दोनों के रिश्‍ते के बारे में जानकर क्‍या प्रतिक्रिया देगी, यह तो आनेवाले एपिसोड में ही पता चल पायेगा.

Posted By: Budhmani Minj