Anupama: कुछ समय से सोशल मीडिया पर खबरें आ रही है कि राजन शाही के सीरियल अनुपमा में शिवम खजूरिया एंट्री लेने वाले हैं. शिवम ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में रोहित का किरदार निभाते थे. हालांकि उन्होंने शो छोड़ दिया और उनकी जगह रोमित राज ने ले ली. अब चर्चा तेज है कि शिवम अनुपमा में एंट्री लेंगे और आध्या के अपोजिट नजर आएंगे. हालांकि मेकर्स ने उनके नाम पर अभी तक कुछ कहा नहीं है. अब शिवम ने इसपर बात की और बताया सच्चाई क्या है.

क्या अनुपमा में एंट्री लेंगे शिवम खजूरिया

शिवम खजूरिया को लेकर कई तरह की खबरें सोशल मीडिया पर चल रही है. कहा जा रहा है कि अनुपमा में वो एंट्री लेंगे और आध्या के साथ उनकी जोड़ी बनेंगे. फ्री प्रेस जर्नल ने इसपर शिवम से बात की और उनसे पूछा कि क्या वो अनुपमा में एंट्री ले रहे हैं. एक्टर ने कहा, मुझे इस बारे में कोई क्लू नहीं है. मैं शहर से बाहर हूं. मुझे नहीं पता ये खबर कहां से आ रही है. वापस जाकर टीम से बात करूंगा कि ये खबरें कहां से आ रही.

राजन शाही ने शिवम खजूरिया को क्या कहा

शिवम खजूरिया ने आगे कहा, राजन शाही सर से मेरी अबतक डायरेक्ट ऐसे नहीं हुई है इस अनुपमा वाली खबर को लेकर. उन्होंने मुझसे कहा है कि इन सब रिपोर्ट्स पर फोकस ना करो. उन्होंने कहा ऐसे रिपोर्ट्स पर ना जाओ और जब तुम्हारे लिए कुछ फाइनल होगा तब बता देंगे.

सोशल मीडिया पर क्या चल रही शिवम खजूरिया को लेकर खबर

शिवम खजूरिया को लेकर खबरें इंटरनेट पर चल रही है कि अनुपमा में 5-6 महीने का लीप आएगा. उसके बाद शिवम की एंट्री होगी और आध्या के साथ उसका लव एंगल दिखाया जाएगा. हालांकि सच्चाई क्या है ये सिर्फ मेकर्स को पता है और उन्होंने इस मामले पर चुप्पी बनाए रखी है.

Also Read- Anupama Twist: मेघा चाकू से धमकाएगी अनु को, क्या अनुपमा की चली जाएगी जान, आध्या की आखों के सामने होगा सबकुछ

Also Read- Anupama Twist: ऑटो ड्राइवर बनने के लिए मजबूर हुई अनुपमा, आध्या को कार में देख उसके पीछा दौड़ा अनुज