Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
टीवी शो अनुपमा की कहानी अब अमेरिका में दिखाई जा रही है. अनुज और अनुपमा अमेरिका में है, लेकिन एक-दूसरे से काफी दूर है. कहानी पांच साल आगे बढ़ गई है.
अनुपमा में लीप से पहले समर की मौत हो गई थी और उसके जाने के बाद अनुपमा काफी टूट सी गई थी. समर की मौत से फैंस काफी निराश हो गए थे और शो की टीआरपी काफी घट गई.
सीरियल गॉसिप की रिपोर्ट के अनुसार,निर्माताओं ने समर के किरदार को आरक्षित कर लिया है और संभावना है कि वह शो में दोबारा एंट्री करेगा. हालांकि वो अपनी मां से अमेरिका में मिलेगा या भारत में, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.
इस ट्विस्ट पर अभी तक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अगर ऐसा होता है, अनुपमा में बहुत बड़ा ट्विस्ट आएगा. समर की पत्नी डिंपी है और उन दोनों का एक बच्चा अंश है.
अनुपमा में जब समर लौटेगा तो क्या होगा. इतना तय है कि समर के आने से बहुत सारा ड्रामा दर्शकों को देखने मिलेगा. वहीं, धीरे-धीरे डिंपी तपिश के प्यार में पड़ रही है. बता दें कि समर का रोल सागर पारेख ने निभाया था.
समर की मौत की वजह से अनुपमा की टीआरपी काफी गिर गई थी. राजन शाही ने टेलीचक्कर से बात करते हुए कहा था, वो जानते थे कि समर की मौत पर रिएक्शन क्या आएगा क्योंकि वो इसे उत्सव के दौरान दिखा रहे थे.
राजन शाही ने कहा, उन्होंने कहा कि वह डेथ ट्रैक के अपने फैसले पर कायम हैं क्योंकि वह लंबी अवधि की प्रक्रिया के बारे में सोच रहे हैं और जब कोई ऐसे शो बनाता है तो एक समय आएगा जब इसमें गिरावट आएगी.
खबरें थी कि अनुपमा छोड़ने के बाद सागर पारेख डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 11 में नजर आएंगे. हालांकि ऐसा नहीं हुआ. फैंस उन्हें नये शो में देखने के लिए काफी बेताब है.
अनुपमा के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो अनुपमा अमेरिका में शेफ का जॉब करती है. जबकि अनुज वहां अपना बिजनेस चलाते है और छोटी अनु के साथ रहते है. दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए है.
आध्या की मुलाकात अपनी मां अनुपमा से हो गई है, लेकिन वो काफी दुखी है. वो खुद से वादा करती है कि वो अनुज और अनुपमा को कभी मिलने नहीं देगी.
Also Read: Anupama की गिरती टीआरपी पर शो के प्रोड्यूसर राजन शाही ने तोड़ी चुप्पी, कहा- समर की मौत से पहले उन्होंने…