Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
Anupama: सीरियल अनुपमा टीआरपी लिस्ट में नंबर वन स्थान पर बना हुआ है और उसे कोई दूसरा शो हटा नहीं पा रहा है. शो में दिखाया जा रहा कि आध्या और अनुज फिर से मिलने वाले है. दूसरी तरफ शो में लीप आने को लेकर कई खबरें चल रही है. खबरें है कि ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम शिवम खजूरिया, अनुपमा में एंट्री लेंगे. फिलहाल मेकर्स की तरफ से कोई अनाउंसमेंट अभी तक नहीं हुई है. इस बीच रूपाली गांगुली पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उनकी सास का निधन हो गया है.
रूपाली गांगुली के किस करीबी का निधन हुआ
रूपाली गांगुली की सास सुदर्शन वर्मा का निधन हो गया और एक्ट्रेस उनका शोक मना रही है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी सास का एक वीडियो पोस्ट किया है.
रूपाली गांगुली ने अपनी सास का वीडियो शेयर कर क्या लिखा
एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें कैप्शन में उन्होंने लिखा, रुद्रांश का पहला बर्थडे उस एक पर्सन के बिना जो उसे उसके मात-पिता से ज्यादा प्यार करता था. हमेशा दादी का लाडला कृष्ण. श्रीमती सुदर्शन वर्मा आपकी कमी हमेशा खलेगी. आगे एक्ट्रेस ने लिखा, माता-पिता और दादा-दादी का सम्मान करें…प्योर, बिना शर्त और मिलावट रहित आशीर्वाद.
रूपाली गांगुली के पोस्ट पर यूजर्स क्या कमेंट कर रहे
पोस्ट पर यूजर्स कमेंट कर रूपाली गांगुली की सास को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. वह हमेशा अपने प्यारे पोते के लिए एक एजेंल रहेंगी. एक यूजर ने लिखा, आपके साथ वो हमेशा रहेगी.
सीरियल अनुपमा में क्या दिखाया जा रहा
अनुपमा में दिखाया जा रहा कि अनु, आध्या को खोजते हुए मेघा और जय के घर तक पहुंच जाती है. वहां उसे कुछ पता नहीं चलता, लेकिन उसे डूडल पेटिंग दिखती है, जिसे देख उसे यकीन हो जाता है कि आध्या वहां है. वहीं, आध्या की झलक भी अनु को वहां दिख जाती है.
Also Read : आज कृष्ण जन्माष्टमी पर करें ये आरती, बरसेगी कान्हा की कृपा
Also Read- Anupama Twist: ऑटो ड्राइवर बनने के लिए मजबूर हुई अनुपमा, आध्या को कार में देख उसके पीछा दौड़ा अनुज
Also Read-Anupama Twist: अनुपमा और अनुज की जिंदगी बर्बाद करने लौटा ये पुराना दुश्मन, आध्या को मिली नयी पहचान