Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
अनुपमा फेम रूपाली गांगुली पर उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने कई आरोप लगाए थे. ईशा ने दावा किया था कि एक्ट्रेस की वजह से उनके पिता अश्विन के वर्मा और मां का रिश्ता टूटा था. ईशा अपने बयानों को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आ गई थी. एक्ट्रेस ने ईशा के खिलाफ 50 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया था. अब ईशा के लगाए गए आरोपों पर फाइनली रूपाली ने चुप्पी तोड़ी है.
रूपाली गांगुली ने ईशा वर्मा के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी
रूपाली गांगुली ने इंस्टेंट बॉलीवुड के साथ इंटरव्यू में इस पूरे मामले को लेकर कहा, ”अगर मैं कहूं कि नहीं प्रभावित होती हूं तो मैं झूठ कहूंगी. बेशक अफेक्ट होती हूं. हम इंसान है अगर हमारे बारे में कोई पीठ पीछे थोड़ी सी बुराई भी कर दे तो बुरा लगता है. एक्ट्रेस ने आगे कहा, जो लोग प्यार करते है वह लोग प्यार करते रहेंगे. आप अच्छे काम करते जाओ, अच्छी चीजें आपके साथ आज नहीं तो कल जरूर होंगी. बुरा समय कभी-कभी आता है, बुरी चीजें होती है, लेकिन अच्छाई हमेशा जीतती है.”
राही के लिए उपवास रखेगा प्रेम
सीरियल अनुपमा में दिखाया जाएगा कि माही को प्रेम समझाता है कि अनु अपने सारे बच्चों को एक जैसा ही प्यार करती है. प्रेम उसे क्यूट कहता है. माही को लगता है कि प्रेम के बारे में उसे अनु को बताना चाहिए. अगले दिन, विवाह पंचमी समारोह की तैयारी राही और माही मिलकर करती है. अनुपमा इस दिन उपवास रखने का सोचती है. माही और राही भी अपनी मां को देखकर उपवास रखती है. प्रेम, राही के लिए उपवास रखता है. शाह परिवार को पता चलता है कि उनके पड़ोस में विवाह पंचमी को लेकर उत्सव मनाया जा रहा है.
Also Read- Anupama: शाह हाउस लौटी अनुपमा, जिग्ना ने लगाया राही पर ये आरोप, माही को लग रहा इस बात का डर