Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
Anupama: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा साल 2020 में शुरू हुआ था और तब से ही ये टीआरपी लिस्ट में नंबर एक बना हुआ है. शो की लोकप्रियता इतनी है कि सोशल मीडिया पर इससे जुड़े कई पोस्ट फैंस शेयर करते रहते हैं. अनुपमा और अनुज की लव स्टोरी दर्शकों को काफी भाती है. रूपाली और गौरव की ऑन-स्क्रीन जोड़ी का क्या ही कहना. फैंस उनके दीवाने है. हालांकि दोनों अक्सर साथ ही अपनी तसवीरें और रील वीडियो पोस्ट करते रहते थे. लेकिन कुछ महीनों से दोनों फैंस के लिए एक साथ कुछ भी शेयर नहीं करते. जिसके बाद फैंस कयास लगाने लगे कि उनके बीच कुछ ठीक नहीं है. निर्माता राजन शाही ने इसपर चुप्पी तोड़ी है.
क्या रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना के बीच सबकुछ ठीक नहीं
रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना के बीच अनबन चल रही है. ये हम नहीं, बल्कि उनके चाहने वालों को लगता है. फैंस को लगता है कि उनकी दोस्ती में खटास आ गई है. निर्माता राजन शाही ने गौरव और रूपाली के कोल्ड वॉर के बारे में टेली टॉक से बात की. उन्होंने कहा, चाहे कोल्ड वॉर हो या हॉट वॉर हो या कोई अन्य वॉर हो, वो इसमें तब तक नहीं पड़ते, जब तक इसका असर उनके शो की शूटिंग पर ना पड़े.
Anupama: आध्या को बार-बार आएगा पैनिक अटैक, अनुपमा के सामने गिड़गिड़ाया अनुज
Anupama: सेमी फाइनल में पहुंचकर अनुपमा हो जाएगी बाहर, फूट-फूटकर रोएगी अनु, ऐसे पहुंचेगी अनुज के घर
राजन शाही ने कही ये बात
राजन शाही ने कहा कि एक्टर्स एक-दूसरे के साथ अच्छे है और अगले पल वो लड़ने लगते है और फिर एक साथ हो जाते है. इस वजह से वो एक निर्माता के रूप में ये सबमें शामिल नहीं होते. हालांकि उन्होंने रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना के बीच कोल्ड वॉर की अफवाहों को कंफर्म नहीं किया है, लेकिन उन्होंने इससे इनकार भी नहीं किया. फिलहाल जो भी हो, फैंस को दोनों की जोड़ी काफी पसंद आती है. वहीं, इन दिनों सीरियल में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा, अनुज के कहने पर उसके घर शिफ्ट हो गई है.