Anupama: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना का सीरियल अनुपमा किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहता है. सीरियल की कहानी दर्शकों को पसंद आ रही है. इसमें अनुपमा की बहू डिंपी का रोल निशि सक्सेना निभाती है.

Anupama

सीरियल में दिखाया जा रहा है कि वनराज अपने पूरे परिवार को अमेरिका बुला रहा है. डिंपी इस बात को लेकर काफी खुश है क्योंकि टीटू भी वहीं है.

Anupama

अनुपमा में पांच साल का लीप आया था. लीप से पहले समर की मौत का ट्रैक दिखाया गया था. समर को एक शख्स ने गोली मार थी, जिससे उसकी मौत हो गई है. हालांकि दर्शकों को ये ट्रैक पसंद नहीं आया था.

Nishi saxena

अनुपमा में समर यानी सागर पारेख और डिंपी यानी निशि सक्सेना की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते है. ऑफ-स्क्रीन भी दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है. अक्सर दोनों साथ में तसवीरें और वीडियोज पोस्ट करते रहते हैं.

Nishi saxena

समर और डिंपी को लेकर सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें थी, कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे है. अब इसपर निशि सक्सेना ने एक इंटरव्यू चुप्पी तोड़ी है.

Sagar parekh

निशि ने ईटाइम्स टीवी के साथ बातचीत में सागर पारेख संग लिंकअप की खबरों पर कहा कि, वो उसे डेट नहीं कर रही है. निशि ने कहा, नहीं, हम बहुत अच्छे दोस्त हैं, मैं सागर को अपना सबसे अच्छा दोस्त कहूंगी.

Nishi saxena

निशि सक्सेना ने आगे कहा, मैं उसके सामने रो भी सकती हूं और हंस सकती हूं, मैं उसके साथ कुछ भी शेयर कर सकती हूं. हम डेटिंग नहीं कर रहे हैं. शो शुरू होने से पहले भी हम दोस्त थे और अनुपमा के साथ हमारी दोस्ती और मजबूत हो गई.”

Anupama

अनुपमा में दिखाया गया कि यशदीप, अनुपमा का बर्थडे सेलिब्रेट करता है. श्रुति और अनुज भी सेलिब्रेशन में सामिल होते है. अनुज उसे एक गुलाब देता है. साथ ही वो उसे बर्थडे विश करता है.

Anupama: अनुपमा का जन्मदिन यूं मनाएगा यशदीप, श्रुति देगी उसे अनुज संग अपनी शादी का कार्ड

Anupama upcoming episode

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि वनराज, तोशू को वापस घर आने के लिए कहता है. वनराज उसे यकनी दिलाता है कि वो अनुज से बात करके केस वापस लेने के लिए कहेगा.

Anupama Upcoming Twist: अनुज-श्रुति की शादी का कार्ड देखकर टूट जाएगी अनु, यशदीप को रेस्टोरेंट में होगा नुकसान