Anupama: राजन शाही का शो अनुपमा टीआरपी लिस्ट में नंबर वन की जगह बनाए हुए है. शो में कुछ समय पहले 15 साल का लीप आया, जिसके बाद कई स्टार्स ने शो को छोड़ दिया. इसमें एक नाम किंजल यानी निधि शाह का भी है. इससे पहले वनराज का किरदार निभा रहे सुधांशु पांडे ने भी शो को अलविदा कह दिया था. वहीं, समर का रोल निभाने वाले पारस कलनावत को शो से बाहर कर दिया गया था. ये तीनों बख्तियार ईरानी और अली असगर के पॉडकास्ट चड्डी बड्डी में शामिल हुए.

क्या रूपाली गांगुली के कारण किंजल ने शो छोड़ा

पॉडकास्ट में बख्तियार ईरानी और अली असगर ने निधि शाह, सुधांशु पांडे और पारस कलनावत से अनुपमा शो छोड़ने के पीछे की वजह पूछा. उन्होंने पूछा क्या आपने रूपाली गांगुली के कारण शो क्विट किया. इसपर निधि ने कहा, नहीं, ये ऐसा नहीं है, वह एक अच्छी एक्टर है. ये सुनकर पारस और सुधांशु हंसने लगे. जिसके बाद निधि ने कहा, मैं पॉलिटिकली रूप से सही नहीं बोल रही हूं, मैं सच बोल रही हूं. एक्ट्रेस ने कहा सेट पर 2-3 लोग ऐसे होते है, जिनके साथ काम करना मुश्किल होता है.

निधि शाह ने कहा- मेरे साथ तो बहुत होता था…

निधि शाह ने कहा, सीन्स भी कटते थे और कपड़ों को लेकर भी इश्यू होते थे. मेरे साथ तो बहुत होता था कि इसको क्यों इतने अच्छे कपड़े दिए. राजन शाही का शो अनुपमा साल 2020 में शुरू हुआ था अभी तक टीआरपी में छाया हुआ है. शो में अबतक तीन लीप आ गए है और अभी सबसे लंबा लीप आया है, जो 15 साल का है. शो में अनुपमा बनी हुई है और ज्यादातर कास्ट बदल गए है. अलीशा परवीन खान और शिवम खजूरिया अब शो का चेहरा बन गए है. अलीशा, आध्या के रोल में है और शिवम, प्रेम की भूमिका निभा रहे हैं.

Also Read- Anupama: शाह हाउस लौटते ही राही करने लगी सबको परेशान, अनु को सताने के लिए आध्या ने बनाया मास्टर प्लान

Also Read- Anupama Twist: शाह हाउस आते ही एक बड़ी मुसीबत में फंसी आध्या, प्रेम या अनुज, कौन आएगा मदद के लिए