Anupama: शो अनुपमा में 15 साल का लीप आएगा, ऐसी अफवाह सोशल मीडिया पर चल रही है. इन खबरों में कितनी सच्चाई है, ये तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा. वहीं, कुछ समय पहले ही शो को मदालसा शर्मा ने छोड़ दिया है. वो काव्या का किरदार प्ले करती थी, जो वनराज की पत्नी है. काव्या के जाने के बाद फैंस इस सोच में थे कि उसकी जगह कौन लेगा. इसके बाद सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा होने लगी कि एक्ट्रेस गुरदीप कोहली, काव्या की जगह लेगी. अब गुरदीप ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

क्या गुरदीप कोहली सीरियल अनुपमा में बनेगी काव्या

गुरदीप कोहली ने इंडिया फोरम से बातचीत में कहा, “मुझे नहीं पता ऐसी खबरें कहां से आ रही. मुझे शो के लिए अप्रोच नहीं किया गया है.” एक्ट्रेस के जवाब से साफ हो गया कि वो अनुपमा में नजर नहीं आएगी. फिलहाल काव्या के रोल वो नहीं दिखेगी.

गुरदीप कोहली ने किन शोज में किया है काम

एक्ट्रेस ने संजीवनी और दिल मिल गए जैसे शोज में काम किया है. गुरदीप को आखिरी बार सब टीवी के वंशज में देखा गया था. शो में वो एक मां का किरदार निभा रही है. संजीवनी में गुरदीप ने अनुपमा फेम रूपाली गांगुली के साथ काम किया था. ये शो साल 2000 में आया था.

अनुपमा में क्या दिखाया जाएगा

राजन शाही के सीरियल अनुपमा में दिखाया जाएगा कि अंश, वनराज को मिस करता है, जिसके बाद आध्या उसके साथ खेलने का प्लान करती है. खेल-खेल में अंश को चोट लग जाती है डिंपी ये देखकर गुस्सा हो जाती है. वो आध्या को डांटने लगती है और उल्टा-सीधा कहने लगती है. डिंपी की बातों से आध्या को गुस्सा आ जाता है और वो उसे पलट कर जवाब दे देती है.

Also Read- Anupama: तोशू का ये करीबी शख्स बना दुश्मन, इस वजह से अनुज से शादी नहीं करना चाहती अनु

Also Read- Anupama: काव्या के शो छोड़ते ही रुपाली गांगुली ने किया क्रिप्टिक पोस्ट, लिखा- आप सामने वाले को…