Anupama: अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में कई सारे ट्विस्ट आने की खबरें है. कुछ दिन से सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा हो रही है सीरियल में लीप आने वाला है. लीप के बाद आध्या के बॉयफ्रेंड की एंट्री होगी. वहीं, ऐसा भी कहा जा रहा है कि लीप के बाद आध्या का रोल निभा रही औरा भटनागर शो से बाहर हो जाएगी. ये भी कहा जा रहा कि ये रिश्ता क्या कहलाता फेम एक्टर शिवम खजूरिया शो में अहम किरदार निभाएंगे. इन खबरों के पीछे क्या सच्चाई है, इसके पीछे मेकर्स ने चुप्पी नहीं तोड़ी है. फैंस परेशान है और जानना चाहते हैं कि क्या सच में शो में लीप आएगा. अब औरा ने लीप को लेकर बात की.

क्या अनुपमा में आएगा लीप

औरा भटनागर से पिंकविला ने सीरियल अनुपमा में लीप आने को लेकर पूछा तो उन्होंने कहा, हम लोगों के लिए ये एक अफवाह है. प्रोडक्शन ने उसके माता-पिता से बात की है और अगर अगर कोई लीप आएगा तो प्रोडक्शन से पहले जानकारी दे दी जाएगी. अभी जितना मैं जानती हूं, लीप का कोई ऐसा प्लान नहीं है.”

क्या लीप के बाद आध्या सीरियल अनुपमा को छोड़ देगी

अनुपमा फेम औरा भटनागर ने कहा, ”अगर फ्यूचर में, वो लोग आध्या के लव एंगल का प्लान करते है, तो मैं शायद शो को छोड़ दूंगा. मैं सिर्फ 13 साल की हूं और अपने उम्र के हिसाब से ही रोल करना चाहती हूं. फिलहाल, हमें लीप के बारे में कुछ इन्फॉर्म नहीं किया गया है.”

औरा भटनागर की मां ने क्या कहा

औरा भटनागर की मां दीप्ति भटनागर बडोनी ने कहा कि, औरा केवल 13 साल की है और हम नहीं चाहते कि वो अभी से लव स्टोरी करे. स्कूल जाने वाली उम्र में क्रश या लाइक करना स्क्रीन पर दिखाना चलता है, लेकिन एक मैच्योर लव स्टोरी नहीं.

Also Read-Asha Sharma Death: ‘कुमकुम भाग्य’ की इस एक्ट्रेस का निधन, जानें प्रभास के साथ किस फिल्म में किया था काम

Also Read- Anupama Twist: ऑटो ड्राइवर बनने के लिए मजबूर हुई अनुपमा, आध्या को कार में देख उसके पीछा दौड़ा अनुज