Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
सीरियल अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में खूब सारा ड्रामा देखने मिलेगा, जब अनु अस्पताल में होगी. सीरियल में रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना लीड रोल प्ले कर रही हैं. फिलहाल मेकर्स नये वनराज की तलाश में है, क्योंकि सुधांशु पांडे ने शो को छोड़ दिया है. वहीं, ट्रैक की बात करें तो मेघा, आध्या को मारना चाहती थी, लेकिन चाकू अनु को लग जाती है. अनु अपनी जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही है. अनु का मॉनिटर बंद हो जाता है और उसी समय मंदिर में अनुज, अनु को देखता है.
क्या मंदिर में अनुपमा की आत्मा आती है अनुज से मिलने
अनुज अपनी अनु की जिंदगी बचाने के लिए मंदिर में प्रार्थना करता है. अचानक उसे मंदिर में अनु दिखती है. अनुज उससे कहता है वो उसके साथ बूढ़ा होना चाहता है. अनु कहती है वो उसके नजरों से दूर हो सकती है, लेकिन दिल से नहीं.
भगवान से ये प्रार्थना करेगा अनुज
अनुपमा की मौत हो जाएगी और उसके बाद उसकी आत्मा अनुज से मिलने आएगी. अनुज की आत्मा भी भगवान के पास जाएगा और उससे अनुपमा के साथ रहने का प्रार्थना करेगा. भगवान उसे आशीर्वाद देंगे क्योंकि उसे अपना जीवन उसके साथ बिताने का मौका नहीं मिला. जिसके बाद वो अस्पताल जाएगा.
अपकमिंग एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा
अनुपमा में दिखाया जाएगा कि अनुज हॉस्पिटल जाएगा और उसे डॉक्टर्स बताएंगे कि अनु अब नहीं रही. अनुज, अनु को हिलाएगा और उसे वापस आने के लिए कहेगा. चमत्कारिक रूप से अनु अपनी आंखें खोल देगी. डॉक्टर ये चमत्कार देखकर हैरान हो जाएंगे.
शाह हाउस में मीनू पर भड़केगी पाखी
शाह हाउस में टीटू, तोशू, सागर और अनुज के लिए खाना ले जाने का फैसला करेगा. पाखी गुस्से में मेघा के बारे में अनुपमा का ना बताने के लिए मीनू को दोषी ठहराती है. मीनू कहती है वो मेघा के इरादों से अनजान है.
Also Read- Anupama: तोशू ने वनराज के अचानक शो छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- जब एक घर में कई सारे…
Also Read- Anupama: तो क्या इस वजह से वनराज ने शो को कहा अलविदा, शो छोड़ते ही इस शख्स को किया इंस्टा पर अनफॉलो