Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
Anupama: अनुपमा का एपिसोड हर दिन के साथ और भी ज्यादा मजेदार होता जा रहा है. सीरियल में दिखाया जा रहा कि डॉली के आने से शाह हाउस में खलबली मच गई है. डॉली नहीं चाहती कि उसकी बेटी सागर से मिलें. सागर और मीनू एक-दूसरे से प्यार करते हैं. वहीं, सीरियल में दिखाया जाएगा कि तोशू एक बहुत बड़ा स्टेप उठाएगा. वो सबसे कहेगा कि घर में रहने वाले हर शख्स को अपना योगदान देना होगा. ऐसे में वो माही को घर से निकाल देगा.
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा
सीरियल के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि तोशू, वनराज और काव्या की बेटी माही को शाह हाउस से बाहर निकाल देगा. तोशू कहेगा इसके पिता गायब है और इसकी मां काम के लिए बाहर है. ऐसे में इसका परिवार कोई योगदान नहीं दे रहा. इसलिए उसकी कोई जरूरत नहीं. तोशू को ये कदम उठाने से पहले हर कोई मना करेगा. हालांकि वो किसी की बात नहीं सुनेगा और उसे घर से बाहर कर देगा.
क्या अंकुश की होगी अनुपमा में फिर से एंट्री
अंकुश और बरखा की फिर से शो में वापसी होगी. अनुज अपने ऑफिस पहुंचेगा और अंकुश के सामने खुलासा करेगा कि आध्या जिंदा है. अनुज कहेगा कि उसके धोखे ने उसे कितना दुख पहुंचाया है.
क्या अंकुश और अनुज में होगी लड़ाई
अंकुश, अनुज से कहेगा कि अब कपाड़िया एम्पायर पर उसका और बरखा का हक है. अनुज अपने हक का हिस्सा वापस पाने पर जोर देता है. अंकुश उसे गुस्सा दिलाता है और अनुज उसका कॉलर पकड़ लेता है. अंकुश अपने गॉर्ड को बुलाता है और अनुज को बाहर करने बोलता है. हालांकि गॉर्ड ऐसा नहीं करते. वो अनुज की बात मानते हैं और उनके प्रति वफादारी दिखाते हैं.
जाते-जाते अनुज ने अंकुश से क्या कहा
अनुज ने अंकुश को वॉर्निंग दिया कि अब बातचीत का समय खत्म हो चुका है और अब वॉर होगा. अंकुश हैरान खड़ा था, उसे एहसास हुआ कि उसने कितनी बड़ी चुनौती पेश की है. अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में अनुज अपनी छीनी गई हर चीज को वापस पाने के लिए अंकुश से लड़ेगा.
Also Read- Anupama: तोशू का ये करीबी शख्स बना दुश्मन, इस वजह से अनुज से शादी नहीं करना चाहती अनु
Also Read- Anupama Twist: वनराज की फोटो पर माला चढ़ाएगा तोशू, बा जड़ेगी थप्पड़, होगा हाई वोल्टेज ड्रामा