Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
Anupama: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना का सीरियल अनुपमा कभी अपने ट्रैक तो कभी अपकमिंग ट्विस्ट को लेकर चर्चा में रहता हैं. सीरियल में अनुपमा और अनुज की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री के फैंस दीवाने है. दर्शक हर हाल में चाहते हैं कि शो में एक बार फिर से दोनों एक हो जाए. इन दिनों शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा, अनुज के घर शिफ्ट हो गई है. उसके आने से श्रुति काफी इनसिक्योर हो गई है और अनुज से शादी करने की जिद्द पकड़ लेती है. वहीं, अनुज और अनुपमा की जोड़ी की तारीफ हर कोई करता है. ऐसे में क्या अनुज की रियल वाइफ आकांक्षा चमोला को उनकी केमेस्ट्री से जलन नहीं होती. इसपर आकांक्षा ने रिएक्ट किया है.
क्या आकांक्षा चमोला को अनुपमा-अनुज की केमेस्ट्री से होती है जलन
राजन शाही का सीरियल अनुपमा टीआरपी लिस्ट में सबसे टॉप पर है. सीरियल में अनुपमा और अनुज के रोमांस सीन्स दर्शकों को काफी पसंद है. गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा ने उनके ऑन-स्क्रीन रोमांटिक सीन पर रिएक्ट किया. ईटाइम्स टीवी के साथ एक इंटरव्यू में आकांक्षा ने कहा, “मुझे रोमांस और केमिस्ट्री देखकर बिल्कुल भी जलन नहीं होती.” वहीं. गौरव ने बताया कि जब भी कोई रोमांटिक सीन होता है तो आकांक्षा इसपर उन्हें इनपुट देती है.
Also Read- Anupama Spoiler Alert: आध्या करेगी अपनी मां अनुपमा को जलील, देगी अनुज से दूर रहने की वॉर्निंग
गौरव खन्ना ने कही ये बात
गौरव खन्ना ने आगे कहा, वो मुझे टिप्स देती है कि यार तुमने ये कम किया. तुम्हें थोड़ी देर और अनुपमा का हाथ पकड़ना चाहिए, रोमांस अधिक दिखना चाहिए था. वह मेरी होम ट्यूटर है और मैं दोबारा वही गलतियां ना करने की कोशिश करता हूं. आप अनुज द्वारा जो भी स्क्रीन पर देख रहे हैं, तो वो मेरे निर्देशक, मेरे राइटर्स, मेरे को-स्टार्स और मेरी वाइफ द्वारा बताया गया है. वहीं, अनुपमा के ट्रैक की बात करें तो अनुपमा के अनुज के घर में शिफ्ट होने पर बार-बार आध्या उसकी बेइज्जती करती है. वो श्रुति को भड़काती है कि अनुपमा, अनुज को इम्प्रेस करने के लिए घर आई है.