Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
Anupama: सीरियल अनुपमा की लोकप्रियता आज किसी से छिपी नहीं है. रूपाली गांगुली इसमें मुख्य किरदार अनुपमा का रोल निभा रही हैं. सीरियल अपनी कहानी को लेकर सुर्खियों मे रहता है. हाल ही में एक्ट्रेस भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई है. बीजेपी में शामिल होते ही उन्हें फैंस से लेकर सेलेब्स हर कोई बधाई दे रहे हैं. दूसरी तरफ फैंस कयास लगा रहे हैं कि कहीं वो शो को छोड़ तो नहीं देगी. सोशल मीडिया पर फैंस उनके शो छोड़ने के कयास लगा रहे हैं.
रूपाली गांगुली के बीजेपी ज्वाइन करने पर राजन शाही हुए खुश
अनुपमा शो के निर्माता राजन शाही, रूपाली गांगुली के बीजेपी में शामिल होने पर खुशी जाहिर की. उन्होंने ईटाइम्स से बातचीत में कहा कि, “मुझे बेहद गर्व है कि रूपाली बीजेपी में शामिल हुईं. वह बहुत मेहनती और डेडिकेटेड व्यक्ति है. वो एक अच्छी सोल है और हमें उनके जैसे लोगों की राजनीति में जरूरत है. मैं जानता हूं कि वह सचमुच अच्छा करेगी. राजन शाही ने आगे कहा, स्मृति ईरानी जी ने भाजपा में शामिल होकर पहले ही हम सभी को गौरवान्वित कर दिया है. हम सभी उनका सपोर्ट करने के लिए मौजूद हैं.”
Also Read- Anupama Spoiler Alert: आध्या करेगी अपनी मां अनुपमा को जलील, देगी अनुज से दूर रहने की वॉर्निंग
अनुपमा नहीं छोड़ेंगी रूपाली गांगुली
वहीं, रूपाली गांगुली के सीरियल अनुपमा को छोड़ने की खबरें सोशल मीडिया पर चल रही है. इसपर फिल्मीबीट की एक रिपोर्ट की मानें तो वो शो को नहीं छोड़ेंगी. वो राजनीति ज्वाइन करने के बाद भी शो का हिस्सा बनी रहेगी. वो अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ अच्छे से मैनेज कर सकती है. वहीं, अभी तक इसपर एक्ट्रेस ने कुछ कहा नहीं है. वहीं, अनुपमा के अपकमिंग ट्रैक के बारे में बात करें तो सीरियल में दिखाया जाएगा कि अनुज, आध्या पर काफी गुस्सा करता है क्योंकि वो अनुपमा की बेइज्जती करती है.