Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
रूपाली गांगुली इन दिनों अनुपमा को लेकर चर्चा में है, जिसमें वो लीड रोल निभा रही है. एक्ट्रेस ने लेटेस्ट पोस्ट में बताया कि उनके पेट डॉग का निधन हो गया है.
रूपाली गांगुली ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर अपने पेट डॉग गब्बर के साथ वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में वो उसके साथ मस्ती करते और उसपर प्यार लुटाते दिख रही है.
एक्ट्रेस लिखती है, गब्बर गांगुली… जब तक हम फिर से नहीं मिलते मेरे अनमोल बच्चा… मुझे अपनाने के लिए धन्यवाद. हमारे जीवन में आने के लिए चुनने के लिए धन्यवाद.
रूपाली गांगुली के इस पोस्ट पर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने भगवान उसकी आत्मा को शांति दे. एक यूजर ने लिखा, ओम शांति. कई यूजर्स इसपर आरआईपी लिख रहे हैं.
अनुपमा में इन दिनों लीप आने वाला है. कहानी पांच साल आगे बढ़ जाएगी और नये कास्ट आएंगे. इसमें अबतक कुछ नाम सामने आ गए है, जो लीप के बाद शो में दिखेंगे.
अनुपमा के ट्रैक में दिखाया जा रहा है कि वनराज शाह उसकी बेइज्जती करता है और उसे शाह हाउस में आने से रोकता है. वो उसे शाह परिवार से सारे रिश्ते-नाते तोड़ने की बात कहता है.
बा अपने बेटे वनराज की तरफदारी करती है और उसके फैसले को सही ठहराती है. वनराज कहता है कि जिसे अनुपमा से रिश्ता रखना है उसे इस परिवार से रिश्ता तोड़ना होगा.
अनुपमा जिसके बाद फैसला लेती है कि वो अब कोई रिश्ता शाह के साथ नहीं रखेगी. वो कहती है कि हर बार उसने परिवार का ख्याल रखा, लेकिन अंत में हर बार उसे ही हर चीज के लिए बुरा कहा जाता है.
अनुपमा का दिल अनुज भी दुखाता है और छोटी अनु की बातों में आ जाता है. मालती देवी उसे भड़काती है. आगे दिखाया जाएगा कि अनुपमा और अनुज का रिश्ता टूट जाएगा.
21 दिसंबर से अनुपमा में ली आ जाएगा और उसकी कहानी बदल जाएगी. अनुपमा वहां अकेली होगी और उसका साथ कोई नहीं देगा.
Also Read: Anupama: लीप से पहले ऐसे खत्म होगा अनुपमा और अनुज का रिश्ता! शाह-कपाड़िया परिवार से तोड़ेगी सारे रिश्ते