Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
Anupama: स्टार प्लस का शो अनुपमा इन दिनों सुर्खियों में है. शो की टीआरपी घटती जा रही है. लेटेस्ट टीआरपी लिस्ट में अनुपमा नंबर एक पर नहीं है. दूसरी तरफ अलीशा परवीन को लेकर खबरें आ रही कि वह सीरियल को अलविदा कह रही है. अलीशा ने कंफर्म कर दिया कि वह शो छोड़ रही है. एक्ट्रेस ने राजन शाही के सीरियल में इसी अक्टूबर को एंट्री ली थी. हालांकि उनके जाने के बाद नयी राही कौन बनेगी, इस लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा होने लगी. अब खबर आ रही कि मेकर्स ने राही के रोल के लिए अद्रिजा रॉय को अप्रोच किया है.
कौन होगी नयी राही?
अनुपमा में अब राही के किरदार में अलीशा परवीन नहीं दिखेगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अलीशा को अद्रिजा रॉय रिप्लेस कर सकती है. सूत्रों के अनुसार, अद्रिजा ने इसके लिए मॉक शूट भी किया है और जल्द ही वह इस रोल में दिखेंगी. हालांकि इसपर ना तो एक्ट्रेस ने और ना ही मेकर्स ने कुछ कहा है. फाइनल अनाउंसमेंट के लिए फैंस को इंतजार करना होगा. अद्रिजा कई सीरियल्स में काम कर चुकी है. पिछली बार वह शो कुंडली भाग्य में नजर आई थी. अद्रिजा रॉय ने दुर्गा और चारु, इमली में मुख्य भूमिका निभाई थी.
अनुपमा का लेटेस्ट एपिसोड
अनुपमा के ट्रैक की बात करें तो आज रात के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु, राही को बताती है कि माही, प्रेम से बहुत प्यार करती है. ये बातें सुनकर राही काफी भावुक हो जाती है और उसकी आंखों से आंसू छलक जाते है. राही को लगता है कि उसने अनु और अनुज को अलग किया है और इसलिए भगवान उसे सजा दे रहे हैं. अनु, राही को प्रेम से माही के लिए बात करने के लिए कहती है. राही को लगता है कि उसे माही के लिए अपना प्यार प्रेम से छिपाना होगा. राही अपना वॉयस नोट डिलीट करने का फैसला करती है.
Also Read- Anupama: शो में अनुज की वापसी पर रूपाली गांगुली ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अनुपमा की जिंदगी का…