Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
अभिनेत्री अंकिता लोखंडे इन दिनों अपने ब्वॉयफ्रेंड विकी जैन के साथ काफी नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर भी वो आए दिन विकी के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही अपनी हालिया विंटर ब्रेक की तस्वीरों को शेयर किया है, जिसमें वो विकी जैन के की बाहों में नजर आ रही हैं. तस्वीरों में इस जोड़े को बर्फ से ढके पहाड़ों में आनंद लेते देखा जा सकता है. भारी जैकेट, डेनिम और जूतों में लिपटे हुए, लवबर्ड्स तस्वीरों में काफी खुश दिख रहे थे. उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, “वापस चलें क्या? ?????”
फिल्मी पारी की शुरुआत कर चुकी हैं अंकिता
अंकिता ने पिछले साल मणिकर्णिका फिल्म से अपने फिल्मी पारी की शुरुआत कर चुकी हैं. इसके अलावा इस साल रिलीज बागी 3 में वो श्रद्धा कपूर की बहन का किरदार निभाती नजर आईं थीं.
पिछले दिनों अंकिता ने शेयर किया था ये वीडियो
अंकिता लोखंडे ने हाल ही में कई वीडियो शेयर किये हैं, जिसमें वह अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन की भांजी को गोद में लेकर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो में अंकिता लोखंडे का अंदाज काफी क्यूट लग रहा है.
सोशल मीडिया पर अकसर एक्टिव रहती हैं
सोशल मीडिया पर अंकिता कभी अपने ट्रेडिशनल लुक, कभी ग्लैमरस अंदाज तो कभी बोल्ड अवतार में तहलका मचाती रहती हैं. सोशल मीडिया पर अंकिता लोखंडे काफी लोकप्रिय हैं और फैन्स उनके हर स्टाइल को फॉलो करते हैं.
अंकिता ने ऐसे की थी अपने कैरियर की शुरुआत
अंकिता ने अपने टीवी करियर की शुरुआत वर्ष 2006 में टैलेंट हंट रियलिटी शो आईडिया जी सिनेस्टार से की थी। इसके बाद बाद अंकिता को टीवी की दुनिया सबसे पहला और बड़ा ब्रेक एकता कपूर के शो पवित्र रिश्ता में मिला. इस शो में अंकिता ने दो भूमिकायें अदा की थी, अर्चाना और अंकिता की. अंकिता इस शो से करीबन 5 वर्ष तक जुड़ी रही. अंकिता इस शो से बेहद लोकप्रिय हुई और उन्हें घर-घर अर्चना नाम से पहचाना जाने लगा.
वर्ष 2011 में अंकिता डांस रियल्टी शो झलक दिखला जा सीजन 4 में नजर आयीं. इसी साल अंकिता रियल्टी शो कॉमेडी सर्कस में कपिल शर्मा के साथ स्टैंडअप कॉमेडी करती हुई भी दिखाई दी थीं. वर्ष 2013 में एकता कपूर की फिल्म एक थी डायन को प्रमोट करने के लिए अंकिता एकता कपूर द्वारा निर्मित मिनी सीरिज ‘एक थी नायका’ में भी नजर आयीं थी, इसमें अंकिता ने प्रज्ञा की भूमिका अदा की थी.
Posted By: Shaurya Punj