Anant-Radhika Wedding: अनन्या ने ब्लू लहंगे में की बॉलीवुड की धक-धक गर्ल की बराबरी, दिखीं बेहद खूबसूरत
अनंत-राधिका की शादी में अनन्या ने ब्लू लहंगे में की बॉलीवुड की धक-धक गर्ल की बराबरी, दिखीं बेहद खूबसूरत.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/07/Untitled-design-53-1024x683.png)
Anant-Radhika Wedding :रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी की खुशियां देश और विदेशों में मची है. अंबानी परिवार अपने इस खुशी के मोके को ग्रेंड बनाने में कोई कसर नहीं छोड रहे है. बीती रात भी एक फंक्शन रखा गया था जहां बॉलीवुड के कई सारे सितारे आये, जो बेहद ही खूबसूरत दिख रहें थे, वही फंक्शन में अनन्या पांडेय भी नजर आयी. जहां फंक्शन के बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पैर कुछ तस्वीरे शेयर करी है जो सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रही है.
मेहंदी की रस्में
अनंया पांडे ने भी शादी के पहले दिन अपने हाथों पर मेहंदी लगवाई है, जिसकी तस्वीरे उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पार शेयर करी है. अनन्या अनंत और राधिका की मेहंदी के फंक्शन में ब्लू लहंगे में नजर आयी जहां वो प्यारी नजर आ रही थी. जहां सब उनके लुक को पसंद कर रहे थे वही कुछ लोगों को उनके लहंगे को देख के बॉलीवुड कि धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित की याद आ गई.
Also read:लिस्बन से लेकर स्पेन तक, आदित्य और अनन्या की रोमांटिक झलक
Also read:विंबलडन महिला फाइनल में ये भारतीय स्टार लगाएंगी फैशन का जादू!
शनाया की भी मेहंदी
शनाया कपूर भी अपने हाथों पर मेहंदी लगाई और इसे इंस्टाग्राम पर शेयर किया. उन्होंने लिखा, “मेहंदी की यादें हमेशा रहेंगी.
बॉलीवुड की उपस्थिति
रणवीर सिंह, आलिया भट्ट समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी शादी में शामिल होकर उसे और भी ख़ास बना दिया। सभी ने खूबसूरत लगाई और ख़ूब मस्ती भी की. फंक्शन में संजय दत्त और रणवीर सिंह भी शामिल हुए. संजय दत्त ने सुनहरे रंग का कुर्ता पायजामा पहना था. रणवीर ने एम्ब्रॉयडर्ड आइवरी कुर्ता सेट पहना था. शनाया कपूर पीच-टिंटेड शरारा सेट में दिखीं. सभी कलाकारों ने मीडिया के सामने आकर पोज किए और अपने फैन्स के लिये अपने आउटफिट्स दिखाए.
आगामी शादी
अंबानी परिवार ने एंटिला में हल्दी सेरेमनी भी आयोजित की. जहां पर बॉलीवुड की यंग ब्रिगेड खूब मस्ती करती नजर आयी जिसकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुई , 5 जुलाई को अंबानी परिवार ने एक संगीत सेरेमनी आयोजित की थी जिसमें पॉप स्टार जस्टिन बीबर भी शामिल हुए थे. इससे पहले, अनंत और राधिका ने ग्रह शांति पूजा में भी हिस्सा लिया था. शादी समारोह की शुरुआत 12 जुलाई से शुभ विवाह के साथ होगी. 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद का आयोजन होगा और अंतिम कार्यक्रम मंगल उत्सव (वेडिंग रिसेप्शन) 14 जुलाई को होगा.
अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
काम के मामले में अनन्या पांडे को आखिरी बार नेटफ्लिक्स की रिलीज़ ‘खो गए हम कहां’ में देखा गया था, जिसका निर्देशन अर्जुन वरैन सिंह ने किया था. इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी, आदर्श गौरव भी थे. उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स में ‘कंट्रोल’ और ‘द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सी शंकरन नायर’ शामिल हैं. अगली बार वह प्राइम वीडियो के शो ‘कॉल मी बे’ में नजर आएंगी.
Also read:लाल ड्रेस में कहर ढाती नजर आईं अनन्या पांडे उनके इस फैशन अवतार से फैन्स हुए दीवाने