Amitabh Bachchan Brother: मिलिए अमिताभ बच्चन के भाई अजिताभ से, एक्टिंग से दूर इस फील्ड में करते हैं काम
Amitabh Bachchan Brother Ajitabh Bachchan: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन फिल्म इंडस्ट्री के चमकते सितारे हैं. अमिताभ ने जहां एक्टिंग की दुनिया में अपना नाम बनाया है तो दूसरी तरफ उनके छोटे भाई अजिताभ एक्टिंग से बहुत दूर है.
![Amitabh Bachchan Brother: मिलिए अमिताभ बच्चन के भाई अजिताभ से, एक्टिंग से दूर इस फील्ड में करते हैं काम 1 undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/31309cc5-fc27-41a4-ad3e-0c5cc4f4e51f/ajitabh5.jpg)
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन फिल्म इंडस्ट्री के चमकते सितारे हैं. बिग बी ने फिल्म इंडस्ट्री में नाम और शोहरत दोनों कमाया है. उनके चाहने वालों की लिस्ट काफी लंबी है. दूसरी तरफ उनके छोटे भाई अजिताभ एक्टिंग की दुनिया से कोसों दूर रहते है.
अजिताभ एक जाने माने बिजनेसमैन है और लंदन में उनका बिजनेस है. बिग बी से अजिताभ 5 साल छोटे है. हाल ही में जब बिग बी ने अपना 80वां जन्मदिन मनाया था तो वो लंदन से मुंबई आए थे.
अजिताभ की पत्नी रमोला भी बिजनेस करती है और दोनों के चार बच्चे है. उनके बेटे का नाम भीम है और बेटियों के नाम नीलिमा, नम्रता और नैना है. नैना की शादी एक्टर कुणाल कपूर से हुई है.
अमिताभ के भाई अजिताभ के बेटे भीम इन्वेस्टमेंट बैंकर और नीलिमा एरोनॉटिकल इंजीनियर है. बता दें कि अजिताभ सोशल मीडिया से काफी दूर रहते है.
अमिताभ बच्चन और अजिताभ की फोटो बहुत कम सोशल मीडिया पर मौजूद है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों भाईयों के बीच काफी अच्छा रिश्ता है. दोनों एक-दूसरे के सुख-दुख में साथ रहते है.