Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
Falguni Pathak-Neha Kakkar: सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और फाल्गुनी पाठक (Falguni Pathak) के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है. नेहा का नया गाना ‘ओ सजना’ फाल्गुनी के गाने ‘मैंने पायल है छनकाई’ का रिमिक्स वर्जन है. इस सॉन्ग को लेकर दोनों के बीच कोल्ड वॉर जारी है. नेहा के सॉन्ग में युजवेंद्र चहल की पत्नी धनाश्री वर्मा और प्रियांक शर्मा है. धनाश्री ने नेहा को सपोर्ट करते हुए बड़ी बात कह दी है.
धनाश्री वर्मा ने नेहा को किया सपोर्ट
दरअसल, कुछ दिन पहले ही नेहा कक्कड़ ने ‘ओ सजना’ सॉन्ग रिलीज किया था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर हंगामा हो गया. यूजर्स ने फाल्गुनी पाठक के गाने को बेहतर बताया तो कुछ यूजर्स नेहा के सपोर्ट में आ गए है. नेहा और फाल्गुनी के तू-तू, मैं-मैं ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. इस बीच धनाश्री वर्मा ने नेहा का सपोर्ट किया.
धनाश्री वर्मा ने कही ये बात
धनाश्री वर्मा ने मिड-डे से बातचीत में कहा, हम सभी को यह गाना बहुत पसंद है. हम इस गाने को सुनते हुए बड़े हुए है. जब हमें पता चला कि इसे रीक्रिएट किया जा रहा है तो हम दोनों बहुत एक्साइटेड है. अगर आप इसे फिर से बनाएंगे तो इसे और भी पसंद किया जाएगा. हमारे संगीतकार ने इसे मिलकर और भी बेहतर बनाया है. उन्होंने इस गाने के साथ जस्टिफाई किया है.
Also Read: तीखी तकरार के बीच साथ नजर आई फाल्गुनी पाठक-नेहा कक्कड़, यूजर्स कंफ्यूज, बोले-सॉन्ग को फेमस करने के लिए…
इंडियन आइडल 13 में फाल्गुनी पाठक और नेहा कक्कड़
वहीं, हाल ही में फाल्गुनी पाठक और नेहा कक्कड़ का वीडियो सामने आया था. ये वीडियो इंडियन आइडल 13 का था. इसमें नेहा, फाल्गुनी के गाने पर गरबा खेलती दिखी थी. जिसके बाद दोनों को साथ में देखकर फैंस थोड़े कंफ्यूज हो गए थे. हालांकि बाद में इस वीडियो का सच सामने आ गया था. ये स्पेशल एपिसोड पहले ही शूट किया गया था.
जानें क्या है पूरा मामला
दरअसल, ‘ओ सजना’ गाना रिलीज होने के बाद नेहा कक्कड़ और फाल्गुनी पाठक के बीच तू-तू, मैं-मैं जारी है. फाल्गुनी ने गाना सुनने के बाद अपना रिएक्शन देते हुए कहा था- मुझे अच्छा नहीं लगा. मैं ऐसी थी जैसे मुझे बस उल्टी आनी बाकी थी, ऐसा हो गया था. इसके बाद नेहा ने उनका नाम ना लेते हुए इंस्टा पर कई स्टोरी लगाई थी.