Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
Alpha Release Date Out: अभिनेत्री आलिया भट्ट की फिल्म अल्फा अभी रिलीज नहीं हुई है लेकिन इसके बाद भी यह खूब चर्चा में है. इस फिल्म में आलिया लीड रोल में नजर आने वाली हैं और साथ ही शरवरी भी होंगी. ये दोनों इस फिल्म में सुपर एजेंट की भूमिका में दिखाई देने वाली हैं. इस फिल्म को शिव रवैल निर्देशित कर रहे हैं. चलिए जानते हैं अल्फा कब रिलीज हो रही है.
फिल्म अल्फा कब रिलीज होगी
आलिया भट्ट और शरवरी की फिल्म अल्फा 25 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह फिल्म यशराज के बैनर तेल बन रही है. अल्फा बहुप्रतीक्षित एक्शन एंटरटेनर है, जो YRF स्पाई यूनिवर्स की पहली महिला प्रधान फिल्म है. इस फिल्म का निर्माण आदित्य चोपड़ा ने किया है. इस फिल्म को लेकर फैंस काफी बेसब्री से इंजतार कर रहे हैं. इस फिल्म में आलिया और शरवरी का एक अलग अंदाज नजर आने वाला है जो कि लोगों को खूब पसंद भी आएगा.
Also Read: सोहा अली खान के बर्थडे पर देखिए उनकी कुछ फिल्मों की लिस्ट
अल्फा में बॉबी देओल रहेंगे विलेन
फिल्म अल्फा में आलिया और शरवरी ही नहीं बल्कि बॉबी देओल की भी अहम भूमिका रहने वाली है. बॉबी देओल आलिया भट्ट और शरवरी से सीधे टक्कर देते नजर आने वाले हैं. अल्फा में बॉबी देओल एक शैतानी विलेन का रोल निभाते हुए नजर आएंगे जो आलिया भट्ट और शरवरी वाघ से सीधे सामना करते हुए दिखेंगे. याद हो कि अल्फा के लिए आलिया भट्ट मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग कर रही हैं. क्योंकि इस फिल्म में आलिया एक्शन दिखाती हुई नजर आएंगी. फिलहाल अभी आलिया अपनी फिल्म जिगरा में बिजी चल रही हैं. जिगरा फिल्म इसी महीने 11 अक्टूबर को रिलीज होगी. फैंस इस फिल्म को लेकर इंतजार कर रहे हैं. इस मूवी में भी आलिया का रोल अलग रहने वाला है.