साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास दिन को फैंस के साथ सेलीब्रेट करते हुए उन्‍होंने अपने करियर की सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट फिल्‍म ’पुष्पा’ (Pushpa) घोषणा कर दी है. इस फिल्म को हिंदी और पैन इंडिया सहित पांच भाषाओं में एक साथ रिलीज किया जाएगा.

मेकर्स ने अलग-अलग भाषाओं में फिल्म का पहला लुक पोस्टर साझा किया है. अभिनेता ने भी अपने जन्मदिन पर प्रशंसकों को उपहार देते हुए अपने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- ‘मैं अपने फैंस और सभी दर्शकों का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा जिन्होंने इतने साल मुझे प्यार दिया. खासतौर पर मैं रागवेंद्र गारू, अश्विनि दत्त गारू का शुक्रिया अदा करूंगा.”

फिल्‍म के फर्स्‍टलुक में अल्लू अर्जुन गुस्से में खड़े नजर आ रहे हैं और उन्हें थोड़ी चोट भी लगी है. फैंस को अल्लू का ये लुक बेहद पसंद आ रहा है और उनके लुक पर फैंस लगातार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. “पुष्पा” तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज़ की जायेगी.

फिल्म को लेकर ज्यादा जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है. लेकिन जानकारी के मुताबिक फिल्म में एक्ट्रेस रश्मिका मंदना नजर आएंगी. वहीं, इस फिल्म का निर्देशन सुकुमार कर रहे हैं. इससे पहले अल्लू अर्जुन और निर्देशक सुकुमार इससे पहले आर्य और आर्य 2 जैसी सुपरहिट फिल्में लेकर आ चुके हैं. दोनों तीसरी बार एकसाथ होंगे.

Also Read: जी फाइव पर ‘बमफाड़’ का ट्रेलर रिलीज

सुपरस्टार इस समय ‘अला वैकुंठापूरामुलु’ की सफलता का आनंद ले रहे है, जो दक्षिण फिल्मों के इतिहास में सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक है. अल्लू अर्जुन के जन्मदिन पर फैंस सोशल मीडिया के माध्‍यम से उन्‍हें जन्‍मदिन की बधाई दे रहे हैं. वह सिर्फ़ दक्षिण में नहीं, बल्कि पूरे भारत और विदेश में बसी भारतीय जनता के बीच भी लोकप्रिय हैं.

बता दें कि अल्‍लू अर्जुन की खास बात यह है कि वे अपनी फिल्मों का चुनाव बहुत संभलकर करते हैं और अपनी स्टाइल का भी. साल 2003 में साउथ सिनेमा में कदम रखने वाले अल्लू अर्जुन अपने 17 सालों के करियर में महज 23 ‌फिल्मों में काम किया है. जिसमें से उनकी कई सुपरहिट रही और उन फिल्मों को अवॉर्ड मिला. पिछले साल ही अल्‍लू अर्जुन ने दुनिया में सबसे महंगी कारों में शुमार होने वाली ब्रांड रेंज रोवर की कार की खरीदी थी जिसकी तसवीर उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर शेयर की थी.