Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
Alia Bhatt Pregnancy: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला हैं. हाल ही में आलिया की गोद भराई हुई थी, जिसमें भट्ट और कपूर परिवार शामिल हुआ. गोद भराई की तसवीरें बेहद खूबसूरत थी. इस बीच सोशल मीडिया पर खबरें चल रही है कि एक्ट्रेस एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में अपने बच्चे को जन्म देने वाली है.
इस हॉस्पिटल में होगी आलिया भट्ट की डिलीवरी
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के लिए साल 2022 खुशियों वाला है. दोनों ने 14 अप्रैल को शादी की और जून में एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में फैंस को बताया. पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो एक्ट्रेस की डिलीवरी साउथ मुंबई के एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में होगी. . कपूर परिवार के करीबी सूत्रों के अनुसार, उनके नाम से अस्पताल में एक कमरा बुक हो चुका है.
इस महीने आलिया देंगी बच्चे को जन्म
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि आलिया भट्ट नवंबर के लास्ट या दिसंबर के पहले सप्ताह में में कभी भी बच्चे को जन्म देंगी. ऐसा भी कहा जा रहा है कि वो अपनी डिलीवरी के बाद एक्ट्रेस काम से ब्रेक लेकर सारा ध्यान बेबी पर देगी. बता दें कि जून में आलिया ने अपनी सोनोग्राफ़ी टेस्ट करवाते हुए फोटो पोस्ट की थी. इसमें उनके साथ रणबीर कपूर भी थे. आलिया ने प्रेग्नेंसी के बारे में बताते हुए लिखा था, हमारा बेबी, जल्द आ रहा है.
Also Read: आलिया भट्ट गोद भराई में दिखी बेहद खूबसूरत, इन सितारों ने बिखेरा जलवा, PHOTOS
आलिया भट्ट की आने वाली फिल्में
आलिया भट्ट की फिल्मों की बात करें तो उन्होंने अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन की शूटिंग पूरी कर ली है. इसमें उनके साथ गैल गैडोट, जेमी डोर्नन और सोफी ओकोनेडो है. इसके अलावा वो रणवीर सिंह के साथ करण जौहर की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी कर रही है. ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी.