दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर की आलोचना करने के कुछ दिनों बाद पाकिस्तानी गायक और अभिनेता अली जफर ने दिवंगत महान अभिनेता दिलीप कुमार की प्रशंसा की है. उन्होंने उनका एक वीडियो साझा किया है जिसमें वे लाइव गा रहे हैं. अली जफर ने उनका वीडियो शेयर किया है और उनकी तारीफ करते हुए कैप्शन लिखा है.

अली जफर ने शेयर किया वीडियो

अली जफर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “दिलीप कुमार साहब के सिंगिंग स्किल्स से हैरान हूं. यह लाइव है. वोकल टेक्सचर, सुर, लगाओ, एक्सप्रेशन सुनें. वह अपना प्लेबैक खुद कर सकते थे. लेकिन मुझे लगता है कि एक पूर्णतावादी होने के नाते उन्हें ऐसा कुछ नहीं लगा जो उन्हें करना चाहिए. उनके करीबी लोग इस बारे में अधिक साझा कर सकते हैं, मुझे लगता है.” उनके इस पोस्ट पर फैंस जमकर प्रतिक्रियाएं रहे हैं.


जावेद अख्तर के इस बयान पर मचा था बवाल

दरअसल जावेद अख्तर हाल ही में ‘फैज फेस्टिवल’ में शिरकत करने पाकिस्तान में लाहौर गए थे और वहां बातचीत के दौरान उनसे कहा गया कि भारत के कलाकारों को पाकिस्तान में जितना प्यार और अपनापन मिलता है, पाकिस्तान के कलाकारों को भारत में उस तरह से नहीं अपनाया जाता. इसपर जावेद अख्तर ने अपने अंदाज में जवाब दिया कि मुंबई पर आतंकी हमला करने वाले लोग अभी भी आपके मुल्क में घूम रहे हैं और अगर इस बात को लेकर आम हिंदुस्तानी के दिल में शिकायत है तो आपको इसका बुरा नहीं मानना चाहिए.

अली जफर ने दी थी ये प्रतिक्रिया

अली जफर ने जावेद अख्तर के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि कैसे उनकी “असंवेदनशील और अनुचित टिप्पणी लोगों की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंच सकती है. अली जफर ने इंस्टा पर लिखा था, “दोस्तों, मैं आप सभी से प्यार करता हूं और वास्तव में आपकी प्रशंसा और आलोचना को समान रूप से महत्व देता हूं. लेकिन मैं हमेशा एक बात का अनुरोध करता हूं – किसी भी निष्कर्ष या निर्णय पर पहुंचने से पहले तथ्यों की जांच-पड़ताल कर लें. मैं फैज मेले में मौजूद नहीं था और न ही मुझे पता था कि अगले दिन जब तक मैंने इसे सोशल मीडिया पर देखा, तब तक क्या कहा गया था.”

Also Read: नापसंद किए जाने वाले शख्स का किरदार निभाना चुनौतीपूर्ण होता है: शाहिद कपूर
पाकिस्तान ने आतंकवाद के हाथों कितना कुछ सहा है

उन्होंने आगे लिखा था, “मुझे गर्व है कि मैं एक पाकिस्तानी हूं और स्वाभाविक रूप से कोई भी पाकिस्तानी अपने देश या लोगों के खिलाफ किसी भी बयान की सराहना नहीं करेगा, विशेष रूप से दिलों को करीब लाने के लिए आयोजित कार्यक्रम में. हम सभी जानते हैं कि पाकिस्तान ने आतंकवाद के हाथों कितना कुछ सहा है और अब भी झेल रहा है और इस तरह की असंवेदनशील और अनावश्यक टिप्पणी से कई लोगों की भावनाएं आहत हो सकती हैं.”