Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
Krrish 3: ऋतिक रोशन, प्रियंका चोपड़ा, कंगना रनौत और विवेक ओबेरॉय स्टारर कृष 3 बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 244 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. अब सालों बाद निर्देशक राकेश रोशन ने खुलासा किया कि उन्होंने सबसे पहले विवेक ओबेरॉय की भूमिका अजय देवगन को ऑफर की थी. हालांकि एक्टर ने इसे यह कहते हुए रिजेक्ट कर दिया कि वो विलेन की भूमिका नहीं निभा सकते हैं.
अजय देवगन ने क्यों रिजेक्ट की थी कृष 3
न्यूज 18 संग इंटरव्यू में निर्देशक राकेश रोशन ने खुलासा किया कि उन्होंने शुरुआत में कृष 3 में विलेन की भूमिका के लिए अजय देवगन की कल्पना की थी. हालांकि अजय ने इस भूमिका को ठुकरा दिया, जो अंततः विवेक ओबेरॉय के पास चली गई. राकेश रोशन ने बताया कि वह अजय देवगन संग काम करना चाहते थे, लेकिन कभी मौका ही नहीं मिला. उन्होंने अजय की तारीफ करते हुए उन्हें एक ‘बेहद बेहतरीन अभिनेता’ बताया, जो हर फिल्म में हमेशा एक महत्वपूर्ण प्रभाव छोड़ते हैं.
अजय देवगन को लेकर क्या बोले राकेश रोशन
राकेश ने शेयर किया कि जब उन्होंने कृष 3 की भूमिका के लिए अजय से संपर्क किया, तो उन्होंने स्वीकार किया कि कहानी और स्टोरीलाइन बेहतरीन है, लेकिन एक झिझक भी है. अजय ने राकेश रोशन को कहा, “राकेश जी मेरे लिए ये करना थोड़ा मुश्किल होगा, क्योंकि मैं भी हीरो हूं. मुझे अंत में कोई मारे, अच्छा नहीं लगेगा और आप तो कहानी से समझौता करेंगे नहीं.” निर्देशक ने इस बात पर सहमति जताते हुए जवाब दिया कि वह कहानी में कोई बदलाव नहीं करेंगे.