राष्ट्र कवच ओम को रिलीज होने में बस कुछ ही दिन बाकी हैं. ऐसे में निर्माताओं ने अब फिल्म का नया गाना Kala Sha Kala रिलीज किया है. फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और एलनाज नोरौजी जबरदस्त डांस करते दिख रहे हैं. ये एक पार्टी सॉन्ग है. जिसमें एलनाज बोल्ड अदाएं दिखा रही है. कपिल वर्मा की ओर से निर्देशित, राष्ट्र कवच ओम 1 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में आदित्य रॉय कपूर के अलावा संजना सांघवी, जैक्री श्रॉफ, आशुतोष राणा और प्रकाश झा जैसे कई दिग्गज कलाकार मौजूद हैं.