Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
Aditya Pancholi: जरीना वहाब और आदित्य पंचोली की शादी को 30 से ज्यादा साल हो चुके हैं. शादी के बाद भी आदित्य का नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा. हाल ही में जरीना ने एक इंटरव्यू में इस बारे में खुलकर बात की और बताया कि उन्हें आदित्य के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स की जानकारी थी, लेकिन उन्होंने कभी इस पर सवाल नहीं उठाए.
घर पर कैसा बर्ताव है, ये मायने रखता था
जरीना ने कहा, “मुझे नर्मल (आदित्य का असली नाम) के अफेयर्स के बारे में पता था, लेकिन मैंने उनसे कभी सवाल नहीं किया. मेरे लिए ये मायने रखता था कि वो घर पर मेरे साथ कैसा बर्ताव करते हैं.”
सवाल क्यों नहीं पूछे?
जरीना ने बताया कि उन्होंने आदित्य से कभी उनके अफेयर्स को लेकर बात क्यों नहीं की. उन्होंने कहा, “अगर मैं सवाल करती, तो वो बेखौफ हो जाते. मैं पूरी तरह तैयार थी उनके अफेयर्स के लिए.”
पुजा बेदी और कंगना रनौत से जुड़े विवाद
1993 में आदित्य पंचोली का नाम पुजा बेदी के साथ जुड़ा. हालांकि, उनकी नौकरानी द्वारा आदित्य पर रेप का आरोप लगने के बाद पुजा ने एफआईआर दर्ज कराई और उनका रिश्ता वहीं खत्म हो गया. 2004 में आदित्य का नाम कंगना रनौत के साथ जुड़ा, जिसने और विवाद खड़े कर दिए.
गर्लफ्रेंड्स ने आरोप लगाए क्योंकि…
कंगना रनौत ने भी आदित्य पंचोली पर रेप के आरोप लगाए थे. इन आरोपों पर ज़रीना ने कहा, “वो कभी भी एब्यूसिव पति नहीं रहे. वो बहुत स्वीट हैं. उनकी गर्लफ्रेंड्स ने उन पर आरोप इसलिए लगाए क्योंकि उन्हें वो नहीं मिला जो वो चाहती थीं.”
Also read: Aditya Pancholi : हमेशा से ही विवादों में रही हैं सुपरस्टार की जिंदगी, अब है फिल्मी दुनिया से दूर
Also read: जन्मदिन मुबारक जरीना वहाब: जानिए उनके जीवन की अनकही बातें