The Big Bull Trailer: ‘इंडिया का पहला बिलेनियर मैं बनूंगा…’ अभिषेक की फिल्म ‘द बिग बुल’ का ट्रेलर रिलीज, जानें फिल्म कब होगी रिलीज

The Big Bull Trailer: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek bachchan) की फिल्म द बिग बुल का फैंस काफी लंबे समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. आज फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. 3 मिनट आठ सेकेंड का ट्रेलर में अभिषेक फैंस को खासा इंप्रेस कर गए. वहीं इलियाना डिक्रूज अपने एक जर्नलिस्ट के रोल में दिख रही है. फिल्म को 8 अप्रैल को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2021 10:53 AM
an image

The Big Bull Trailer: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek bachchan) की फिल्म द बिग बुल का फैंस काफी लंबे समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. आज फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. 3 मिनट आठ सेकेंड का ट्रेलर में अभिषेक फैंस को खासा इंप्रेस कर गए. वहीं इलियाना डिक्रूज अपने एक जर्नलिस्ट के रोल में दिख रही है. फिल्म को 8 अप्रैल को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा.

अभिषेक बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का ट्रेलर अपने फैंस के साथ शेयर किया हैं. अभिषेक इसमें हर्षद मेहता का किरदार निभाने रहे है तो इलियाना पत्रकार सुचेता दलाल का रोल प्ले कर रही हैं. ट्रेलर में अभिषेक कई दमदार डायलॉग्स बोलेत नजर आ रहे है, जैसे- इंडिया का पहला बिलेनियर मैं बनूंगा. इस ट्रेलर के बैकग्राउंड में कैरी मिनाटी के गाने ‘यलगार’ को भी सुना जा सकता है. कुछ देर पहले शेयर किए गए इस ट्रेलर पर अबतक यूट्यूब पर 53,557 व्यूज आ गए है और ये बढ़ते ही जा रहा है.

गौरतलब है कि द बिग बुल की कहानी 1992 में हुए स्कैम की कहानी है जिसे हर्षद मेहता ने अंजाम दिया था. उस दौर में दलाल स्ट्रीट में हर्षद मेहता ‘बिग बुल’ के नाम से जाना जाता था. एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले हर्षद मेहता ने कैसे इतने बड़े स्कैम को अंजाम दिया यह फिल्म इसी पर आधारित है.

Also Read: TRP Report : टॉप 5 में ‘कुंडली भाग्य’ की धमाकेदार इंट्री, ये शो पहले नंबर पर, देखें टीआरपी लिस्ट

द बिग बुल में अभिषेक बच्चन के अलावा, इलियाना डिक्रूज, निकिता दत्ता, सोहम शाह, राम कपूर, सुप्रिया पाठक और सौरभ शुक्ला भूमिका में हैं. बता दें कि निर्देशक हंसल मेहता स्कैम 1992 नाम से वेब सीरीज बना चुके है, जिसमें प्रतीक गांधी मुख्य किरदार में थे. फिल्मों की बात करें तो कुछ समय पहले अभिषेक बच्चन लूडो में नजर आए थे. इसके अलावा एक्टर बॉब बिस्वा में भी अभिषेक मुख्य भूमिका में दिखने वाले हैं.

Exit mobile version