कभी रोड पर गाना गाकर पैसे कमाते थे अब्दु रोजिक, आज है करोड़ों के मालिक, जानिये उनका नेटवर्थ
बिग बॉस के घर में इन-दिनों अब्दु रोजिक धमाल मचा रहे हैं. फैंस उनकी क्यूटनेस पर फिदा है. आज अब्दु एक दिन में लाखों की कमाई करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि एक वक्त था जब एक्टर रोड पर गाना गाते थे.
![कभी रोड पर गाना गाकर पैसे कमाते थे अब्दु रोजिक, आज है करोड़ों के मालिक, जानिये उनका नेटवर्थ 1 undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/28fdfc1c-6a3e-4d2b-ac54-236e60154faa/abdu5.jpg)
तजाकिस्तानी सिंगर अब्दु रोजिक इन-दिनों बिग बॉस 16 में अपना जलवा बिखेर रहे हैं. बहुत कम दिनों में उन्होंने ढेर सारी पॉपुलैरिटी हासिल की. हालाकि यहां तक पहुंचने के लिए अब्दु को काफी संघर्ष करना पड़ा. पहले वो रोड पर खड़े होकर गाना गाया करते थे.
अब्दु रोजिक विभिन्न भाषाओं में गा सकते हैं. उन्होंने शो में जाहन्वी कपूर से माधुरी दीक्षित तक सबके लिए रोमांटिक गाना गाया है. अब्दु का जन्म 23 सितंबर 2003 को हुआ था, उनका असली नाम सावरिकुल मुहम्मदरोजिकी है.
अब्दु रोजिक के चार भाई-बहन है. उन्हें रिकेट्स की बीमारी है. जिसकी वजह से उनकी लंबाई नहीं बढ़ पाई.
अब्दु रोजिक दुनिया के सबसे छोटे सिंगर कहे जाते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 2 करोड़ रुपये के आस-पास है. वो तजाकिस्तान के फेमस सिंगर और रैपर हैं.
अब्दु रोजिक के पास कई महंगी गाडियां है. इसमें Rolls Royce, Mercedes Benz है. रोल्स रॉयस के मालिक अब्दु ने इसका नंबर प्लेट कस्टेमाइज्ड करवाकर अपने नाम का बनवाया है.