विवादों के बाद फिर खेसारीलाल संग नजर आयेंगी अक्षरा सिंह

अभिनेत्री अक्षरा सिंह को लेकर पिछले दिनों सोशल मीडिया में भोजपुरी के दो सुपरस्‍टार खेसारीलाल यादव और पवन सिंह की बीच खटपट सुर्खियों में रही. लेकिन अब लगता है कि खेसारी और अक्षरा में पैचअप हो गया है और दोनों भोजपुरिया पर्दे पर फिर से ‘दिलवाला’ में नजर आने वाले हैं. ‘दिलवाला’ 02 जून को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2017 11:52 AM
an image

अभिनेत्री अक्षरा सिंह को लेकर पिछले दिनों सोशल मीडिया में भोजपुरी के दो सुपरस्‍टार खेसारीलाल यादव और पवन सिंह की बीच खटपट सुर्खियों में रही. लेकिन अब लगता है कि खेसारी और अक्षरा में पैचअप हो गया है और दोनों भोजपुरिया पर्दे पर फिर से ‘दिलवाला’ में नजर आने वाले हैं. ‘दिलवाला’ 02 जून को पूरे बिहार और झारखण्ड प्रदर्शित की जा रही है. पहले भी दर्शकों को इन दोनों की जोड़ी काफी पसंद थी.

सतीश जैन निर्देशित ‘दिलवाला’ एक बार फिर भोजपुरिया बॉक्‍स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड ब्रेक करने को तैयार है. दर्शकों के लिए यह अच्‍छी खबर है कि बड़े पर्दे पर उनकी पसंदीदा जोड़ी अक्षरा और खेसारी की कैमेस्‍ट्री फिर से देखने को मिलेगी. फिल्‍म के गाने काफी खूबसूरत हैं, जो लोगों को पसंद आएंगे. ऐसे तो खेसारी और अक्षरा की कई फिल्में रिलीज़ हुई है, यह फिल्म उन दोनों की खास फिल्म है.

यह फिल्‍म इसलिए भी खास है कि विवादों के बाद ये जोड़ी दुबारा किसी फिल्म में नजर नहे आयेगी. फिल्म में खेसारीलाल यादव के साथ अक्षरा सिंह, किरण यादव, शिखा चितांबरे, प्रिया सिंह, संजय पाण्डेय की प्रमुख भूमिका है. फिल्म के गीत लिखें हैं प्यारेलाल यादव, श्याम देहाती व आजाद सिंह ने वही मधुर संगीत हैं घुंघरू का. फिल्‍म के पीआरओ हैं रंजन सिन्‍हा. फिल्म के ट्रेलर को बहुत ज्यादा लोगो ने पसंद किया है.

Exit mobile version