कॉमेडियन कपिल शर्मा पर मुश्किलें खत्‍म होती नजर नहीं आ रही हैं. सुनील ग्रोवर के साथ उनका विवाद खत्‍म ही नहीं हुआ है कि एक और मुसीबत उनके गले पड़ गई है. दरअसल कपिल शर्मा पर एक स्‍टैंडअप कॉमेडियन अबिजित गांगुली ने जोक चोरी करने का आरोप लगाया है. हाल ही में कपिल के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ ने 100 एपिसोड पूरे किये हैं. इस मौके के एक स्‍पेशल एपिसोड बनाया गया था.

इस स्‍पेशल एपिसोड में महिला क्रिकेट टीम की कुछ सदस्‍य शो पर मेहमान की तौर पर आई हुई थी. शो के दौरान कीकू शारदा ने एक जोक सुनाया. उन्‍होंने कहा कि जितने भी फार्स्‍ट बॉलर्स होते हैं उनका एक बड़ा भाई होता है और वे इसलिए फास्‍ट होते हैं क्‍योंकि बड़े भाई उन्‍हें कभी बैटिंग करने का मौका नहीं देते.

इस जोक के बाद सारा मामला बिगड़ गया. दरअसल अबिजित ने दावा किया है कि 9 अप्रैल को यूट्यूब पर अपने एक शो का वीडियो उन्‍होंने डाला, जिसमें उन्‍होंने यही चुटकुला सुनाया था. अबिजीत का कहना है कि कीकू ने इनके जोक की कॉपी की है.

अबिजीत ने अपने फेसबुक अकाउंट पर कपिल शर्मा के शो का एक वीडियो शेयर किया है. साथ ही उन्‍होंने अपने वीडियो का लिंक भी साझा किया है.