तमाम विवादों और ‘द कपिल शर्मा शो’ की गिरती टीआपी के बीच खबरें आई कि सुनील ग्रोवर जल्‍द ही शो में वापसी करनेवाले हैं. कहा तो यह भी गया कि उन्‍होंने अपनी फीस भी बढ़ा दी है. हालांकि सुनील ग्रोवर अपने ताजा ट्वीट में इन बातों का खंडन करते नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि लोगों का मनोरंजन करना ज्‍यादा जरूरी है.

सुनील ग्रोवर ने ट्वीट किया,’ मेरी नीयत सम्‍मान के साथ लोगों का मनोरंजन करने की है. मेरे लिए, किसी भी काम को करने का या न करने की एकमात्र वजह पैसा नहीं हो सकता है.’ खबर है कि कपिल और सुनील 7 अप्रैल यानी शुक्रवार को शो की शूटिंग करेंगे. इसके बाद वे 8, 11 और 12 के शेड्यूल में भी मौजूद रहेंगे.

सुनील ग्रोवर के शो के दूरी बनाये जाने को लेकर सूत्रों की मानें तो इनदिनों वे अपनी ऑफिशियल छुट्टियां मना रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ ऐसी अटकलें लगाई गई कि सुनील ने शो छोड़ दिया है. कहा तो यह भी जा रहा है कि सुनील के शो में वापस लौटने की बड़ी वजह उनका 23 अप्रैल तक कॉन्‍ट्रैक्‍ट में बंधे रहना है. अगर यह पूरा नहीं हुआ तो सुनील को इसके बदले मोटा हर्जाना भरना पड़ सकता है.

बताया गया कि कपिल शर्मा 16 मार्च को अपने साथियों के साथ मेलबर्न-दिल्ली फ्लाइट में यात्रा कर रहे थे. शराब के नशे में धुत्‍त कपिल ने प्‍लेन में साथी कलाकार सुनीलके साथ बदतमीजी की और भला-बुरा कहा. खबरें तो यह भी थी कपिल ने सुनील को जूता फेंककर भी मारा था. कपिल शर्मा ने सफाई देते हुए फेसबुक पर एक पोस्‍ट शेयर किया था. इसके बाद उन्‍होंने माफी भी मांगी. इसके जवाब में सुनील ग्रोवर ने ट्विटर पर जो लिखा उससे साफ हो गया कि दोनों के बीच सबकुछ ठीकठाक नहीं है.