कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा ने शनिवार सुबह अपनी गर्लफ्रेंड की तस्‍वीर से सबको चौंका दिया था. लेकिन शाम को ही अपने सह-कलाकारों सुनील ग्रोवर और चंदन प्रभाकर के साथ मारपीट कर उन्‍होंने लोगों को एकबार फिर झटका दे दिया.

लेकिन इस खबर के दो दिन बाद सोमवार को कपिल ने अपने डैमेज को कंट्रोल करते हुए एक बयान जारी किया और इस मामले को अपना पारिवारिक मामला बताया. उन्‍होंने कहा,’ यह हमारा पारिवारिक मामला है, लोग हमारे झगड़े पर मजे न लें और हम इस झगड़े का हल निकाल लेंगे.’

अब सोमवार रात कपिल ने इस मामले को लेकर माफी मांग ली. उन्‍होंने सोशल साइट ट्विटर के जरिये सुनील ग्रोवर से माफी मांग ली है. उन्‍होंने ट्वीट कर कहा कि वो भी इस मामले को लेकर काफी अपसेट हैं.

कपिल ने लिखा,’ सुनील पाजी अगर मैंने अनजाने में आपका दिल दुखाया हो तो मुझे माफ कर दीजिये. यह आप अच्‍छी तरह से जानते हैं कि मैं आपसे कितना प्यार करता हूं. मैं भी बहुत अपसेट हूं. प्‍यार और रिगार्डस ऑलवेज.’

कपिल के इस तरह माफी मांगने के बाद ट्विटर पर उन्‍हें लोगों ने खूब ताने भी मारे. एक फैन ने लिखा,’ कोई बात नहीं सुनील सर वो दो थप्‍पड़ मारके दो बार सॉरी बोल देंगे.’ एक और फैन ने लिखा,’ किसी को 100 गालियां दो और थप्‍पड़ मार दो बाद में जाके सॉरी ही तो बोलना है ना.’

इससे पहले कपिल ने फेसबुक पर लिखा था,’ गुडमार्निंग फ्रेंड्स…मैं सबसे बढिया वक्‍त गुजार रहा था और मैंने अचानक सुनील पाजी के साथ लड़ाई की खबरें सुनीं…पहली बात यह खबर आई कहां से…इसके पीछे क्‍या मंशा है…अगर फ्लाइट में मेरी उनसे लड़ाई हुई तो ये किसने देखा और किसने आपको इस बात की जानकारी दी…क्‍या वो भरोसे के लायक है जिसने यह खबर दी?’

उन्‍होंने लिखा,’ उन्‍होंने सवाल उठाया,’ क्‍या मेरा और सुनील का झगड़ा देश की सुरक्षा के लिए खतरा है? हम अपने परिवार के बजाय एकदूसरे के साथ ज्‍यादा वक्‍त बिताते हैं…कई बार परिवारों में भी ऐसा होता है. यह हमारा पारिवारिक मामला है. हम इसे निपटा लेंगे…ज्‍यादा मजे मत लिया करो.’