इनदिनों स्‍टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने शो के साथी कलाकार संग लड़ाई करने की वजह से सुर्खियों में हैं. पिछले दो-तीन दिनों से खबरें आ रही है कि शो में डॉ मशहूर गुलाटी और रिंकू देवी का किरदार निभाकर दर्शकों को हंसाने वाले सुनील ग्रोवर के बीच विमान में झगड़ा हुआ था.

शनिवार को ऐसी खबरें थी कि कपिल शर्मा ने आस्‍ट्रेलिया से वापस लौटते वक्‍त शराब के नशे में कथित तौर पर सुनील ग्रोवर और साथी कलाकार चंदन प्रभाकर के साथ अभद्रता की थी. मेलबर्न से सिडनी में स्‍टेज शो के बाद वापस लौटते वक्‍त एयर इंडिया की फ्लाइट में कपिल ने सुनील पर हाथ उठाया था.

लेकिन इन खबरों की पुष्टि नहीं हो पा रही थी. हालांकि सोमवार सवेरे खुद कपिल शर्मा ने फेसबुक पर इस पूरे मामले से पर्दा उठा दिया. उन्‍होंने अपने पोस्‍ट में लिखा कि लड़ाई की खबरें कहां से आ रही है और इसे फैलाने के पीछे क्‍या मंशा है, लेकिन इसी बीच उन्‍होंने कहा-सुनी की बात स्‍वीकार की है.

उन्‍होंने लिखा,’ गुडमार्निंग फ्रेंड्स…मैं सबसे बढिया वक्‍त गुजार रहा था और मैंने अचानक सुनील पाजी के साथ लड़ाई की खबरें सुनीं…पहली बात यह खबर आई कहां से…इसके पीछे क्‍या मंशा है…अगर फ्लाइट में मेरी उनसे लड़ाई हुई तो ये किसने देखा और किसने आपको इस बात की जानकारी दी…क्‍या वो भरोसे के लायक है जिसने यह खबर दी?’

फिर उन्‍होंने झगड़े की बात स्‍वीकार करते हुए लिखा,’ हां मेरी उनके साथ बहस हुई थी…लेकिन क्‍या हमलोग सामान्य लोग नहीं हैं…? मैं पिछले पांच सालों में पहली बार उनपर चिल्‍लाया हूं. इतना तो चलता है भाई. हम बात करेंगे कि दिक्‍कत कहां पर हुई.’

कपिल ने अपने पोस्‍ट में यह भी साफ किया है कि वो जल्‍द से जल्‍द इस मामले को सुलझाना चाहते हैं. उन्‍होंने लिखा,’ मैं उन्‍हें एक कलाकार और एक इंसान के रूप में प्यार करता हूं…वो मेरे बड़े भाई की तरह है. लेकिन हरवक्‍त इतनी नकारात्‍मकता क्‍यों ?’

उन्‍होंने सवाल उठाया,’ क्‍या मेरा और सुनील का झगड़ा देश की सुरक्षा के लिए खतरा है? हम अपने परिवार के बजाय एकदूसरे के साथ ज्‍यादा वक्‍त बिताते हैं…कई बार परिवारों में भी ऐसा होता है. यह हमारा पारिवारिक मामला है. हम इसे निपटा लेंगे…ज्‍यादा मजे मत लिया करो.’

कपिल ने अपने पोस्‍ट के अंत में कहा,’ ओके अब मैं टाइप करते-करते थक गया हूँ…और एक बात…मैं फिरंगी के फाइनल शेड्यूल के लिए जा रहा हूं. हाहाहा…सॉरी फिर से प्रमोशन करने लगा…आप सभी के प्‍यार और आशीर्वाद के लिए शु्क्रिया…हमेशा मुस्कुराते रहिए और खुश रहिए…आप सभी को प्यार.’

बता दें कि इससे पहले भी एकबार सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा का शो छोड़कर खुद का शो शुरू किया था, लेकिन वे बाद में फिर कपिल के शो में लौट आये थे.