जानें, ”बिग बॉस 10” के विजेता मनवीर गुर्जर के बारे में 8 दिलचस्‍प बातें

टीवी रियेलिटी शो ‘बिग बॉस 10’ में आम आदमी की हैसियत से शामिल होने वाले मनवीर गुर्जर विजेता बन गये हैं. इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं हैं क्‍योंकि मनवीर शुरुआत के कुछ हफ्ते बाद से ही दर्शकों के पसंदीदा कंटेस्‍टेंट बन गये थे. नोएडा के एक छोटे से कस्‍बे के रहनेवाले मनवीर ने बानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2017 10:07 AM

टीवी रियेलिटी शो ‘बिग बॉस 10’ में आम आदमी की हैसियत से शामिल होने वाले मनवीर गुर्जर विजेता बन गये हैं. इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं हैं क्‍योंकि मनवीर शुरुआत के कुछ हफ्ते बाद से ही दर्शकों के पसंदीदा कंटेस्‍टेंट बन गये थे. नोएडा के एक छोटे से कस्‍बे के रहनेवाले मनवीर ने बानी जे और लोपामुद्रा राउत जैसे नामी चेहरों को मात देते हुए बिग बॉस का खिताब अपने नाम किया. ‘बिग बॉस’ के घर में मनवीर के सबसे अच्छे दोस्त मनु पंजाबी आखिरी चार में शामिल थे, लेकिन वह बिग बॉस की ओर से की गई 10 लाख रुपये की पेशकश को स्वीकार कर घर से बाहर निकल गए. मनवीर ने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं. मैंने इस सफर को जिया है, अपनी तरह से लड़ा और अब विजेता बनकर यहां बैठा हूं. मुझे लगता है कि मैंने सबकुछ अपने दिल से किया. यह ईमानदार होने का नतीजा है.’ जानें मनवीर के बारे में 10 दिलचस्‍प बातें…

1. मनवीर दिल्‍ली के नोएडा के अगाहपुर के रहनेवाले हैं. उनका असली नाम मनोज कुमार बैसोया है. उनका जन्‍म 13 जून 1987 को हुआ था.

2. मनवीर ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से की है. मनवीर 49 लोगों की ज्‍वाइंट फैमिली में रहते हैं.

3. मनवीर एक किसान हैं और डेयरी चलाते हैं, इसके साथ-साथ वे एक सामाजिक कार्यकर्ता भी है. उन्‍होंने नोएडा में गुर्जर सोसाइटी के सुधार के लिए आम आदमी पार्टी से भी हाथ मिलाया है.

4. मनवीर रेसलिंग, जिमिंग और कबड्डी खेलने का शौक रखते हैं. वे अपनी फिटनेस पर खासा ध्‍यान देते हैं साथ ही उन्‍हें हर तरह के खेल पसंद है.

5. सलमान के फेवरेट अभिनेता सलमान खान है. बिग बॉस के होस्‍ट और बॉलीवुड के सुपरस्‍टार सलमान खुद भी कई बार शो में मनवीर की तारीफ कर चुके हैं.

6. मनवीर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं और उनकी फैन फ्लोविंग भी खूब है.

7. मनवीर बचपन से पढाई में काफी तेज थे. पे अपने देश से बहुत प्‍यार करते हैं और देश के लिए बहुत कुछ करना चाहते हैं. मनवीर बचपन से ही अपनी जमीन से जुड़े रहे हैं.

8. मनवीर का परिवार बहुत बड़ा है और वे अपने परिवार से बेहद प्‍यार करते हैं. मनवीर एक बेहद भावुक इंसान है जिसकी झलक बिग बॉस हाउस में भी देखने को मिली थी. कई बार परिवार का नाम आने पर उनकी आंखें नम हो जाती थी.

Next Article

Exit mobile version