अमेरिका में हाउस फुल चल रही है फिल्म ‘दंगल”
ह्यूस्टन : आमिर खान अभिनीत फिल्म ‘दंगल’ अमेरिका के थियेटरों में हाउस फुल चल रही है जहां ज्यादातर टिकटें एडवांस में ही बिक चुकी हैं. यह फिल्म 23 दिसंबर को रिलीज हुई थी. यह इस साल सलमान खान अभिनीत ‘सुल्तान’ के बाद सर्वाधिक शुरुआती कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है. ह्यूस्टन और इसके […]
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/2016_12largeimg27_Dec_2016_224315468.jpg)
ह्यूस्टन : आमिर खान अभिनीत फिल्म ‘दंगल’ अमेरिका के थियेटरों में हाउस फुल चल रही है जहां ज्यादातर टिकटें एडवांस में ही बिक चुकी हैं. यह फिल्म 23 दिसंबर को रिलीज हुई थी. यह इस साल सलमान खान अभिनीत ‘सुल्तान’ के बाद सर्वाधिक शुरुआती कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है. ह्यूस्टन और इसके उपनगरीय इलाकों में पिछले शुक्रवार से रोजाना आठ शो चल रहे हैं और टिकटें एडवांस में बुक हो चुकी हैं. एक दर्शक ने कहा, ‘‘भारतीय राष्ट्र गान के लिए खडा होना एक शानदार अनुभव था