आगरा : जानी -मानी अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने आज ताजमहल का दीदार किया. वहीं, मधुरी दीक्षित की एक झलक पाने के लिए उनके फैंस पुलिस से भिड़ गये.

माधुरी दीक्षित ने ताजमहल देखने के बाद ट्वीट किया, ‘ताजमहल सचमुच में बहुत सुंदर है. पूरे देश का भ्रमण करना सुखद अहसास है… भारत की संस्कृति कितनी खूबसूरत है.’

वहीं, माधुरी दीक्षित को देखने के लिए उनके प्रशंसकों ने उनकी गाड़ी को रोक लिया. प्रशंसकों की भीड़ बेकाबू हो गयी. पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. पुलिस ने माधुरी को कड़ी मशक्कत के बाद भीड़ से निकाला.

माधुरी के साथ उनके परिवारिक मित्र भी ताजमहल देखने पहुंचे. ज्ञात हो कि माधुरी इन दिनों अपने डॉक्टर पति श्रीराम नेने के साथ अमेरिका में रहती हैं. ‘धक-धक गर्ल ‘ के नाम से मशहूर माधुरी ने कई हिंदी फिल्मों में काम किया है. अपने अभिनय और डांस से दर्शकों के दिल में दशकों तक राज करने वाली माधुरी पिछले कुछ समय से सिनेमा की दुनिया में उतनी सक्रिय नहीं है.