फरवरी में ऑफ एयर हो जायेगा ”कॉमेडी नाइट्स बचाओ”, ये रहीं वजहें…!

टीवी कॉमेडी शो ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ ताजा’ जल्‍द ही ऑफ एयर होने जा रहा है. इस शो को कृष्‍णा अभिषेक और भारती सिंह लीड कर रहे हैं. ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ ताजा’ का फॉरमेट रोस्‍टिंग पर आधारित हैं. इस शो में आनेवाले सेलीब्रिटीज की खिंचाई की जाती है. लेकिन कई सेलीब्रिटीज के लिए यह ट्रेजेडी शो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2016 4:40 PM
an image

टीवी कॉमेडी शो ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ ताजा’ जल्‍द ही ऑफ एयर होने जा रहा है. इस शो को कृष्‍णा अभिषेक और भारती सिंह लीड कर रहे हैं. ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ ताजा’ का फॉरमेट रोस्‍टिंग पर आधारित हैं. इस शो में आनेवाले सेलीब्रिटीज की खिंचाई की जाती है.

लेकिन कई सेलीब्रिटीज के लिए यह ट्रेजेडी शो बन गया है. इस साल यह शो कई बार विवादों में रहा. कहा जा रहा है कि शो के ऑफ एयर होने के पीछे का कारण शो का विवादों में रहना है. कुछ दिनों पहले की जॉन अब्राहम अपनी फिल्‍म ‘फोर्स 2’ के प्रमोशन के लिए आये थे लेकिन शो में नाखुश होकर वे बीच में ही शो से उठकर चले गये थे.

इससे पहले तनिष्‍ठा मुखर्जी और लीजा हेडन के भी इस शो से नाराज होने की खबरें आ चुकी थी. तनिष्‍ठा मुखर्जी तो शो से इतना नाराज हुई थी कि उन्‍होंने फेसबुक पर एक लंबा-चौडा पोस्‍ट भी किया था. कई बॉलीवुड सेलीब्रिटीज ने उनका समर्थन भी किया था. बताया जा रहा है कि तमाम कोशिशों के बावजूद शो की टीआरपी तो नहीं बढ़ी लेकिन शो विवादों में जरूर रही.

Exit mobile version