सेट पर देरी से पहुंचने की दीपिका को मिली ऐसी सजा, काट लिए 16 लाख रुपये!

टीवी स्टार्स भी कंट्रोवर्सीज से अछूते नहीं है. आए दिन वे भी किसी न किसी कंट्रोवर्सी में फंस जाते हैं. हम बात कर रहे हैं टीवी सीरीयल ‘दीया और बाती हम’ की संध्‍या बिंदणी दीपिका सिंह. उन्‍होंने अपने प्रोड्यूसर पर उनकी फीस काटने का आरोप लगाया है. बीते सितंबर यह शो खत्‍म हो चुका है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2016 3:54 PM
an image

टीवी स्टार्स भी कंट्रोवर्सीज से अछूते नहीं है. आए दिन वे भी किसी न किसी कंट्रोवर्सी में फंस जाते हैं. हम बात कर रहे हैं टीवी सीरीयल ‘दीया और बाती हम’ की संध्‍या बिंदणी दीपिका सिंह. उन्‍होंने अपने प्रोड्यूसर पर उनकी फीस काटने का आरोप लगाया है.

बीते सितंबर यह शो खत्‍म हो चुका है और शो को दर्शकों ने खूब पसंद भी किया था. दीपिका सिंह शो मेकर्स से खुश नहीं हैं और उन्‍होंने उनपर फीस काटने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्‍होंने यह भी कहा है कि‍ अगर यह मामलाजल्‍द नहीं सुलझा तो वे लीगल एक्‍शन भी ले सकती हैं.

दीपिका का कहना है कि उनके प्रोड्यूसर शशि और सुमित ने 1.14 करोड़ रुपये (90 लाख रुपये फीस और 24 लाख रुपये ब्‍याज) का भुगतान नहीं किया गया है. वे बिल भी उनके नाम से भेज चुकी हैं. खबरों के मानें तो दीपिका का उनके निर्माताओं से विवाद चल रहा है. ऐसे में वे उनकी फीस से 67 लाख रुपये की कटौती करना चाहते हैं.

इसी कारण बार-बार दीपिका का पेमेंट भी लेट किया जा रहा था. दीपिका इस बात से बेहद नाराज हैं और उन्‍होंने इस बारे में प्रोडक्‍शन हाउस से शांति से बात करने की कोशिश की तो उन्‍हें प्रोडक्‍शन हाउस से जवाब आया कि उनके 16 लाख रुपये इसलिए काटे गये हैं क्‍योंकि वो सेट पर लेट आया करतीं थीं.

वहीं दीपिका ने पूरी तरह से इस बात का खंडन किया है. उनका कहना है कि उनके पास कोई प्रुफ है. वो कभी भी सेट पर अनप्रोफेशनल नहीं रही. उन्‍होंने आगे कहा कि अगर जरुरत पड़ी तो वो सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (सिंटा) का सहारा लेंगी.

Exit mobile version