इस साल जुलाई महीने में विवाह बंधन में बंधे टीवी अभिनेत्री दिव्यंका त्रि‍पाठी और विवेक दहिया अक्‍सर सोशल मीडिया पर अपने प्‍यार का इजहार करते हैं और एकदूसरे की तस्‍वीरे भी अपलोड करते रहते हैं. हाल ही में एक फैन ने विवेक के बारे में इंस्‍टाग्राम पर कुछ ऐसा कमेंट किया, जिसे देखकर दिव्यंका अपने गुस्‍से को संभाल नहीं पाई और भड़क गई.

दरअसल हाल ही में विवेक ने इंस्‍टाग्राम पर एक तस्‍वीरे शेयर की थी. इस तस्‍वीर पर दिव्यंका के प्रिंस सैमुअल नामक एक फ्रेंड ने कमेंट कर दिया कि विवेक दहिया लालची हैं और उन्‍होंने केवल प्रसिद्धि पाने और पैसों के लिए दिव्यंका से शादी की है. उसने यह भी लिखा कि उन्‍हें दिव्यंका के लिए बहुत बुरा लगता है.

इस कमेंट को देखकर दिव्यंका अपना आपा खो बैंठी. उन्‍होंने उस फैन को रिप्‍लाई करते हुए लिखा,’ चुप रहो…जब आप हमदोनों को अच्‍छी तरह से नहीं जानते हैं तो आपको कोई हक नहीं है कि आप हमारे बारे में कुछ बोलें. आपके पास कोई और काम नहीं है हमारा ध्‍यान अपनी ओर खींचने के लिए. यह हमदोनों का फैसला है और हमें इस दुनियां से कोई लेना-देना नहीं है. आप कभी दोबारा मेरा नाम मत लेना.’

हालांकि विवेक ने फैन के कमेंट और दिव्यंका के कमेंट को हटा दिया है. इस कमेंट के बाद प्रिंस ने फिर एक और कमेंट किया कि वे उन्‍हें तकलीफ नहीं देना चाहते थे, दोबारा कभी ऐसा नहीं करेंगे. बता दें कि दिव्यंका और विवेक इंस्‍टाग्राम पर समय-समय पर अपनी प्‍यार भरी तस्‍वीरें अपलोड करते रहते हैं.

बताते चलें कि दिव्यंका और विवेक की मुलाकात ‘ये है मोहब्‍बतें’ के सेट पर हुई थी. दोनों ने इसी साल जुलाई महीने में भोपाल में शादी की थी. दिव्यंका इनदिनों आस्‍ट्रेलिया के एडीलेड में शूटिंग कर रही हैं. विवेक इनदिनों अपने सीरीयल ‘कवच’ की शूटिंग कर रहे हैं.