Bigg Boss 10: फेक है प्रियंका जग्‍गा का घर से बेघर होना, जानें क्‍या है ”वजह”!

‘बिग बॉस 10’ में एलिमिनेशन रांउड शुरू हो चुका है और पहले ही एलिमिनेशन में इंडियावालों को बड़ा झटका लगा है. पिछले एक हफ्ते से सबकी नाक में दम करनेवाली प्रियंका जग्‍गा शो से बाहर हो गई हैं. वहीं सूत्रों की मानें तो प्रियंका इस शो से बाहर नहीं हुई है, क्‍योंकि प्रियंका पिछले एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2016 10:59 AM
an image

‘बिग बॉस 10’ में एलिमिनेशन रांउड शुरू हो चुका है और पहले ही एलिमिनेशन में इंडियावालों को बड़ा झटका लगा है. पिछले एक हफ्ते से सबकी नाक में दम करनेवाली प्रियंका जग्‍गा शो से बाहर हो गई हैं. वहीं सूत्रों की मानें तो प्रियंका इस शो से बाहर नहीं हुई है, क्‍योंकि प्रियंका पिछले एक हफ्ते से घर में सुर्खियों में बनी हुई थी .

‘वीकेंड के वार’ के दौरान घरवालों से मिलने आई बिग बॉस की पूर्व प्रतिभागी काम्‍या पंजाबी ने भी प्रियंका को सैल्‍यूट किया था. वे उनके टास्‍क के दौरान गिव अप न करने की आदत से खासा इंफ्रेस थी. सलमान ने भी घर से बाहर आने के बाद प्रियंका से पूछा था कि वो इस हफ्ते में सबसे ज्‍यादा कैमरे में दिखीं, फिर फैंस ने आपको एलिमिनेट कैसे कर दिया?

कहा जा रहा है कि प्रियंका का एलिमिनेशन प्री-प्‍लांड था. उन्‍हें जानबूझकर घर से बाहर निकाला गया है. आप खुद भी सोचें कि बिग बॉस का घर तो नौटंकी का घर है. ऐसे में प्रियंका का बाहर होना कुछ समझ नहीं आता. प्रियंका ने तो एक हफ्ते में ही सीन क्रियेट किया था. प्रियंका ने घोड़े वाले टास्‍क के दौरान ही कहा था कि उन्‍हें कोई हरा नहीं सकता और इस टास्‍क को वे जीत गईं थीं.

खबरों की मानें तो आनेवाले एपिसोड में प्रियंका की वापसी होगी और वे एक सरप्राइज पैकेज के रूप में दर्शकों के सामने होगीं. प्रियंका के बाहर जाने से मनु पंजाबी, नवीन और स्‍वामी महाराज तो अपने आंसू रोक ही नहीं पा रहे थे. खैर जो भी हो अब देखना दिलचस्‍प होगा कि घर में सेलीब्रिटीज और इंडियावालों को दिये गये टास्‍क में कौन जीतेगा. फिलहाल इंडियावालों की मालिक होने की सत्‍ता आज उनके हाथों से फिसलकर सेलीब्रिटीज (सेवकों) के पास चली जायेगी.

Exit mobile version